Rajasthan RTO: राजस्थान में अब गाड़ी की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट रिन्यू करवाने से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस जैसे 37 कार्य घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से कर सकेंगे। सही पढ़ा आपने, अब न तो आपको आरटीओ के चक्कर लगाने पड़ेंगे और न ही किसी भी एजेंट को किसी भी तरह का कमीशन देना पड़ेगा। गाड़ी की एनओसी भी मुफ्त में बन जाएगा और ड्राइविंग लाइसेंस तो सिर्फ 200 रुपये में बनेगा। लेकिन अन्य कार्यों के लिए आपको निर्धारित फीस चुकानी पड़ेगी।
बता दें कि जिस तरह अन्य विभागों में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार किए गए हैं ठीक उसी तरह ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट भी तैयार किया जा रहा है। आप स्मार्ट फोन, कंप्यूटर, लैपटॉप या ई-मित्र जाकर सारे काम करवा सकेंगे। आपको बता दें कि इसकी शुरुआत जयपुर के आरटीओ ऑफिस से हुई है। क्योंकि विभाग को इसका अच्छा फीडबैक भी मिला है। इस तरह के कार्य पूरे राजस्थान में जल्द ही लागू किया जाएगा।
तो आइए इस खबर में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की नई ऑनलाइन व्यवस्था क्या है, कौन-कौन से काम ऑनलाइन के माध्यम से होंगे। इसके साथ ही इनके लिए कितने शुक्ल लगेगा। इसके साथ ही यह भी जान सकेंगे कि क्या अभी दूसरे जिले के लोग भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आइए इन सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
37 सेवाएं ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जयपुर के झालाना स्थित आरटीओ ऑफिस के 37 कार्यों की सेवाएं ऑनलाइन पोर्टल पर भी उपलब्ध हैं। RTO प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि इन सेवाओं से एनओसी, डुप्लीकेट आरसी, वाहन ट्रांसफर, रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल, एड्रेस बदलाव, आरसी कैंसिल, परमिट एप्लिकेशन आदि के काम शामिल है। यहीं नहीं आप टैक्स क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के साथ ही अपने सर्टिफिकेट्स का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं। या फिर आप किसी भी तरह का टैक्स भी ऑनलाइन जमा करा सकते हैं।
इन सुविधाओं का भी उठा सकेंगे लाभ
आपको बता दें कि लोन कटना यानी बैंक या या फाइनेंस कंपनी का आरसी से नाम हटाने की प्रक्रिया के साथ लोन चढ़ना यानी फाइनेंस कंपनी से लोन लेने के दौरान की इन सभी प्रक्रियाओं को भी ऑनलाइन कर दिया गया है।
इन कार्यों के लिए ही जाना पड़ेगा आरटीओ ऑफिस
बता दें कि 37 कार्यों के अलावा शेष 22 कार्य, जिनमें व्हीकल की जरूरत होती है, उसके लिए आपको गाड़ी लेकर आरटीओ ऑफिस जाना पड़ेगा। जैसे आप गाड़ी को मोडिफिकेशन, व्हीकल फिटनेस सर्टिफिकेट आदि कार्यों के लिए आपको आरटीओ ऑफिस में जाना पड़ेगा। इसके साथ ही यदि आप आधार कार्ड ऑथेंटिकेशन के मोबाइल नंबर अपडेट कराना चाहते हैं तो आपको इसके लिए भी आरटीओ ऑफिस जाना पड़ेगा।