Rajasthan Development: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विकास किए जाने को लेकर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार के क्षेत्र में लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री की इन प्रगतिशील नीतियों और नवाचारों को प्रोत्साहन दिए जाने से राजस्थान तकनीकी प्रगति के क्षेत्र में ऊंचा स्थान प्राप्त कर रहा है।
राजस्थान एआई पॉलिसी 2025
राजस्थान में मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बहुत जल्द राजस्थान में एआई पॉलिसी 2025 को किया जा रहा है। बता दें कि भजनलाल की इस एआई नीति के तीन प्रमुख स्तंभ हैं-
1. पहले नैतिक और जिम्मेदार एआई को अपनाने के लिए सरकारी स्तर पर विशेष प्रयास किए जाएंगे।
2. दूसरे में राज्य के कौशल विकास और अनुसंधान को बढ़ावा दिया जाएगा।
3. तीसरा में एक मजबूत डिजिटल आधारभूत संरचना का निर्माण किया जाएगा।
डेटा सेंटर पॉलिसी-2025 से विकसित
सूचना प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी के बढ़ते प्रभाव को ध्यान में रखते हुए राजस्थान में निजी क्षेत्र में डेटा सेंटर्स की स्थापना को प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान डेटा सेंटर पॉलिसी-2025 जारी की गई है। इस पॉलिसी का उद्देश्य राज्य में एक विश्व स्तरीय डेटा सेंटर इकोसिस्टम विकसित करना है। साथ ही राजस्थान को डेटा सेंटर क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। इस नीति से राजस्थान के डेटा सेंटर की गतिविधियां सुरक्षित होंगी और विश्वास बढेगा।
उद्यमियों के साथ एमओयू
राज्य सरकार का लक्ष्य है कि सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करे और राजस्थान को क्रिएटिव टेक्नोलॉजी का हब बनाया जा सके। साथ ही, इस क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करने के लिए प्रमुख उद्यमियों के साथ एमओयू के माध्यम से सहयोग को भी बढ़ावा दिया जाएगा।
भामाशाह स्टेट डेटा सेंटर-डिजिटल राजस्थान की रीढ़
राजस्थान स्टेट डेटा सेंटर देश का सबसे बड़ा सरकार के अधीन वाला डेटा सेंटर है। मुख्यमंत्री के विजन के अनुरूप यह सेंटर अत्याधुनिक तकनीकों से लैस है। इसमें जयपुर में चार और जोधपुर में एक डीआर साइट सम्मिलित हैं। भजनलाल के द्वारा सेंटर जी2जी और जी 2 सी के साथ जी2बी सेवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही हैं। जिससे डिजिटल राजस्थान का सपना साकार सके।