rajasthanone Logo
Rajasthan Government Service Campaigns: राजस्थान में मुख्यमंत्री शभजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।इस दौरान स्वच्छता अभियान, शहरी और ग्रामीण सेवा शिविर, रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

Rajasthan Government Service Campaigns: 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इस अवसर पर राजस्थान में मुख्यमंत्री शभजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।इस दौरान स्वच्छता अभियान, शहरी और ग्रामीण सेवा शिविर, रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस दौरान स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, ग्रामीण सेवा शिविर और शहरी सेवा शिविर जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें मुख्यमंत्री स्वयं शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें- Naresh Meena New Party : राजस्थान की राजनीति में हलचल, नरेश मीणा बनाएंगे नई पार्टी, भगत सिंह बनने की दी चेतावनी

स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम से होगा आगाज
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री कार्यक्रमों की शुरूआत सुबह 7 बजे करेंगें।  जयपुर के मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम से शुरूआत होगी। इसके बाद वे सुबह 9 बजे जवाहर कला केन्द्र पहुंचकर प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।

स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में इंदौर में आयोजित ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान’ के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयपुर से वर्चुअल रूप से शामिल होंगे। यह कार्यक्रम प्रतापनगर स्थित आरयूएचएस चिकित्सा परिसर में आयोजित होगा। 

विशाल रक्तदान शिविर 
मुख्यमंत्री इसके बाद सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित निर्यात संवर्धन औद्योगिक पार्क में तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में शामिल होंगे और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करेंगे।

ग्राम पंचायतों में सेवा शिविर
इसके बाद मुख्यमंत्री 3:30 बजे बस्सी तहसील के टोडाभाटा स्थित महात्मा गांधी स्टेडियम से ‘ग्रामीण सेवा शिविर’ का शुभारंभ करेंगे। यह अभियान राज्य की प्रत्येक पंचायत समिति में सप्ताह में 3 दिन आयोजित किया जाएगा। हर दिन दो-दो ग्राम पंचायतों में शिविर लगेंगे, जिससे ग्रामीण नागरिकों को सीधे लाभ मिल सके।

5379487