Rajasthan News: 6 दिसंबर की शाम से राजस्थान में मौसम में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया है। दिन बढ़ने के साथ ठंड थोड़ी बढ़ी, लेकिन पूरे राज्य में हालात सामान्य रहे। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के ऊपरी इलाकों से एक नया, कमजोर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस गुजर रहा है, जिसका राजस्थान के कुछ हिस्सों पर थोड़ा असर हो सकता है, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है।
आसमान में दिखे हल्के बादल
शाम तक आसमान ज़्यादातर साफ रहा, हालांकि कुछ जिलों में हल्के बादल तैरते दिखे। विभाग का कहना है कि यह स्थिति अगले दो-तीन दिनों तक बनी रहेगी, और बादलों की मौजूदगी सिर्फ ऊपरी वातावरण में बदलाव का संकेत देगी। बारिश की संभावना न के बराबर है, और कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी।
रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी
हालांकि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस कमजोर है, लेकिन इससे रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। पिछले कुछ दिनों से शेखावाटी इलाके में चल रही शीतलहर से भी धीरे-धीरे राहत मिलने के संकेत हैं। इस हफ्ते हड्डियां कंपा देने वाली रातें थोड़ी कम ठंडी होंगी, और न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर के आसपास रहेगा।
मौसम विभाग ने जारी किया अगले सात दिनों का मौसम का हाल
शुक्रवार शाम तक राज्य के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में मौसम सूखा रहा। बीकानेर, बाड़मेर, नागौर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और जयपुर जैसे जिलों में कम नमी के कारण हवा साफ महसूस हुई। कहीं भी बूंदाबांदी या कोई और मौसमी गतिविधि रिकॉर्ड नहीं की गई। विभाग ने साफ कहा है कि अगले सात दिनों तक पूरे राज्य में मौसम सूखा रहेगा।