Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कुछ हिस्सों को छोड़कर मानसून पैदा हो चुका है। वहीं राज्य में बारिश का दौरा करने की संभावना है। मौसम विभाग की मानी तो दो दिन के बाद बंगाल की खाड़ी से नया सिस्टम आएगा जिसके प्रभाव से राजस्थान के दक्षिण पूर्वी जिलों में बारिश का दौर शुरू होगा। वहीं बीते दिन यानी बुधवार को भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर से भी मानसून वापस चला गया। मानसून के जाने के बाद से राज्य में बारिश का दौर थम गया है।

27 सितंबर को मौसम ड्राई रहने की आशंका

राज्य में मौसम ड्राई रहा भीलवाड़ा टोंक में बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबादी देखने को मिली। मौसम विभाग मैं बताया कि राजस्थान में 26 सितंबर और 27 सितंबर को मौसम ड्राई रहने की आशंका है। वहीं 27 के बाद से मैं राज्य में नया सिस्टम देखने को मिलेगा। इसके बाद से बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है और यह सिस्टम 3 अक्टूबर तक रह सकता है।

यह भी पढ़ें- SI Recruitment 2021: एसआई भर्ती पर हाईकोर्ट के आदेश पर रोक, तीन माह में निपटारा करने के निर्देश

तापमान में उतार-चढ़ाव जारी

ऐसे में मौसम के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। गंगानगर में अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस चूरू में 38.2डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 37 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 36.3 डिग्री सेल्सियस, फलोदी में 35.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36.1 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 37.7 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 35.1 डिग्री सेल्सियस तापमान देखा गया।