rajasthanone Logo
JDA New Housing Scheme Details: राजधानी जयपुर को 3 आवासीय योजनाओं का तोहफा मिलने वाला है। यह आवासीय योजनाएं 12 मई को नगरीय विकास मंत्री द्वारा शुरू की जाएगी। जिसमें 765 भूखंड होंगे।

JDA 3 Housing Schemes: राजधानी जयपुर में JDA एक साथ तीन आवासीय योजनाओं को शुरू करने वाला है। यह आवासीय योजनाएं 12 मई को झाबर सिंह खर्रा (नगरीय विकास मंत्री) शुरू करेंगे। अगले ही दिन यानी 13 मई से योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जानकारी के अनुसार यह आवेदन प्रक्रिया 12 जून तक चलेगी। इन आवासीय योजनाओं में 765 भूखंड सुनिश्चित किए गए हैं। यही योजनाएं JDA पहले मार्च में शुरू करने वाला था, लेकिन रेरा में पंजीकरण न होने के कारण यह योजनाएं लॉन्च नहीं की जा सकी। योजनाएं दौलतपूरा, चाकसू और बस्सी में होंगी। 

क्या होंगी योजनाओं की स्थिति

765 भूखंडों में से 233 गंगा विहार, 232 यमुना विहार ओर 300 भूखंड सरस्वती विहार में होंगे। साथ ही गंगा विहार में आरक्षित दर 14,000 प्रति वर्ग मीटर, यमुना विहार में 15,500 प्रति वर्ग मीटर और सरस्वती विहार में 11,000 प्रति वर्ग मीटर होगी। इसके अलावा योजनाओं को तीन भागों में बांटा गया है- 

सरस्वती विहार: पहली योजना दौलतपुरा के बैनाड़ ग्राम में शुरू होगी। जिसमें योजना का लाभ बैनाड़ रेलवे स्टेशन से 3.4 किलोमीटर दूर, सीकर रोड से 6.1 किलोमीटर दूर और दौलतपुरा अंडरपास के पास मिलेगा। 

यमुना विहार: दूसरी योजना का लाभ चाकसू तहसील के काठवाला में मिलेगा। जो कि टोंक रोड के पास और जयपुर एयरपोर्ट से 39 किलोमीटर दूर है। 
 
गंगा विहार: तीसरी योजना का लाभ जयपुर-आगरा हाईवे से 2.5 किलोमीटर दूर, कृषि अनाजमंडी, बस्सी रेलवे स्टेशन के पास और बस्सी के पीछे मिलेगा। साथ ही योजना में आवास पर पहुंचने के लिए 30 मीटर चौड़ी सड़क भी मिलेगी।

इस प्रकार होंगे भूखंडों के आकार

भूखंडों का आकार वर्ग मीटर में तय किया गया है। जिसमें 45 वर्ग मीटर तक, 46 से 75 वर्ग मीटर तक, 76 से 120 वर्ग मीटर तक, 121 से 220 वर्ग मीटर तक और 220 वर्ग मीटर से ज्यादा तय किया गया है। 

योजना में सड़क भी

JDA तीनों योजनाओं के साथ सड़क बनवाने के लिए भूखंडों का सीमांकन भी कर रहा है। जिसके लिए 15 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। साथ ही सरस्वती विहार में तो सड़क मार्ग बनवाने का कार्य भी शुरू हो चुका है।

यह भी पढ़ें -

5379487