Jaipur Pets Garba Program: राजस्थान की राजधानी जयपुर में दशहरा पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। दशहरा में जयपुर में कई जगह गरबा कार्यक्रम हो रहा है, जिसमें लोग सज-धज कर आते हैं और अपने परिवार संग अपने पड़ोसियों संग गरबा खेलते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कार्यक्रम के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां इंसान नहीं, बल्कि पालतू कुत्ते गरबा में थिरकते नजर आएंगे। इस अनोखी गरबा इवेंट के सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो वायरल हो रहा है। 

रायवेटरनरी के निगरानी में होने वाला है कार्यक्रम 

इसमें पालतू कुत्तों को उनके मालिक सजाकर इस कार्यक्रम में लाएंगे, जो कि गरबा में चार चांद बिखरेंगे। क्या आपने आज से पहले ऐसा गरबा देखा है, जिसमें कुत्ते डांस कर रहे हो। पशु चिकित्सक रायवेटरनरी डॉ स्वाति माथुर ने इसको लेकर बताया कि आयोजन में पेट्स की सुरक्षा और भावनात्मक स्थिति का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

इस चीज का भी ध्यान रखा जाएगा कि पैट्स तेज आवाज या फिर भीड़ के कारण असहज नहीं हो। अगर वह तनाव में दिखेंगे, तो उन्हें आराम भी दिया जाएगा।

सिर्फ पेट के साथ आने वाले को मिलेगी एंट्री

 इस तरह के कमाल के कार्यक्रम के लिए पेट फ्रेंडली कैफे अपनी भागीदारी दे रहे हैं। इसमें केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जाएगा, जो अपने पेट के साथ आएंगे। यहां एक छोटा सा डांस फ्लोर, पेट फ्रेंडली स्नेक्स और रंगोली कॉर्नर भी रखा गया है।

वैशाली नगर स्थित कैफे के नरेंद्र सिंह राठौड़ ने जो कि इस कार्यक्रम के संचालक भी हैं, उन्होंने कहा कि हमने देखा है रील में पेट किस तरह अपने मालिक के साथ गाने पर डांस करते हैं और इससे वह खुश भी होते हैं। इसीलिए इस तरीके का कार्यक्रम करने की योजना बनाई गई। 

बेस्ट परफॉर्मर को मिलेगा पुरस्कार

आयोजक 15 वर्षीय अविका सोनी ने इसको लेकर कहा कि पावरात्रि हम वैशाली नगर में आयोजित करने जा रहे हैं, जिसके लिए पेरेंट्स का तो टिकट रखा गया है, जबकि डॉग्स की एंट्री पेरेंट्स के साथ फ्री होने वाली है। यह एक कमाल का महोत्सव होने वाला है, जहां पेट्स अपने पेरेंट्स के साथ नवरात्रि का जश्न मनते दिखेंगे, इसमें गरबा, मजेदार खेल, कुछ एक्टिविटी, बेस्ट ड्रेस्ड के लिए पुरस्कार भी दिया जाएगा। इसके लिए शहर के तमाम पेरेंट्स ने अपने पेट के साथ तैयारी भी शुरू कर दी है, ताकि वह पुरस्कार जीत सके।

उन्होंने कहा कि पेट्स के लिए हमने कुछ सोंग्स भी तैयार किए हैं, साथ ही उनके लिए कुछ ड्रेस भी डिजाइन किए गए हैं।