Rajasthan: राजस्थान में दो ऐसे अपराधी, जिनके नाम कभी बड़े हत्याकांडों को लेकर सुर्खियों में रहे, एक बार फिर चर्चा में हैं। उम्रकैद की सजा काट रहे ये दोनों कैदी अब शादी करने जा रहे हैं। जयपुर की ओपन जेल में सजा के दौरान दोनों की जान-पहचान हुई और वहीं से यह रिश्ता आगे बढ़ा। यही नहीं दोनों कैदी जिन साथियों के लिए जेल में हैं उन्हें छोड़कर किसी और से शादी करने जा रहे। शादी के लिए पैरोल मिलने के बाद पहले कार्यक्रम अलवर के बड़ौदामेव में होना तय था, लेकिन आखिरी वक्त में शादी की जगह बदल दी गई। इस फैसले के बाद गांव में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
कौन है दूल्हा दुल्हन?
दुल्हन है जयपुर के दुष्यंत मर्डर केस की आरोपी प्रिया सेठ और दुल्हा है हनुमान प्रसाद जिसने अपने से 10 साल बड़ी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर उसके पति और बच्चों को मौत के घाट उतारा था। दोनों की शादी का कार्ड भी सामने आया है जिसमें हनुमान प्रसाद के गांव में सारे शादी के रश्म होने की बात लिखी है। जिसके लिए उसके घर को सजाया भी गया है। लेकिन वहां अब कोई भी नहीं दिखा। माना जा रहा है कि शादी अब जयपुर के सांगानेर इलाके में हो रही है।
अब जानिए प्रिया सेठ की कहानी
प्रिया सेठ ने जयपुर में 2 मई 2018 में अपने बॉयफ्रेंड दीक्षांत कामरा और उसके दोस्त लक्ष्य वालिया के साथ मिलकर अपने फ्लैट में दुष्यंत को बुलाया और उसके मौत के घाट उतार दिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दीक्षांत के ऊपर कर्जा हो गया था जिसे चुकाने के लिएप्रिया ने दुष्यंत को प्रेम में फसाया और उसके पिता से पैसे मांगे और हत्या करके आमेर की घाटी शव को फेक दिया। 2023 में तीनों को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
हनुमान प्रसाद की कहानी
प्रिया के तरह हनुमान भी प्रेम में अंधा हो गया था और 2 अक्टूबर 2017 की रात अपने से 10 साल बड़ी प्रेमिका के साथ मिलकर उसके पति और 4 बच्चों को जान से मार दिया। उसकी प्रेमिका संतोष वर्मा ताइक्वांडो प्लेयर थी और 15 साल से शादी शुदा थी। इस केस में भी कोर्ट ने संतोष और उसके प्रेमी हनुमान को उम्र कैद की सजा सुनाई।
अब इस शादी की खास बात यह है कि दोनों हत्यारे अपने जिन प्रेमियों के लिए सजा भोग रहे हैं वो भी वहीं सजा भोग रहे हैं। इसके बावजूद दोनों ने उन्हें छोड़कर एक दूसरे से शादी करने का फैसला लिया।
यह भी पढ़ें...Murder Case: भाभी ने शादी से किया इनकार तो देवर ने चाकू से गोदकर कर दी हत्या, मासूम बच्चे कर रहे मां का इंतजार






