Rajasthan IPS Posting: राज्य सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए महज 9 दिनों के अंदर ही 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले और पदस्थापन कर दिए हैं। यह आगामी पंचायत और स्थानीय निकाय चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बड़े बदलाव का एक संकेत है। इस पूरे कार्य में सबसे चर्चित कार्यवाइयों में से एक है आईपीएस अमित जैन की एपीओ पोस्टिंग। आपको बता दें कि अमित जैन जोधपुर के डीपी के पद पर कार्यरत थे और प्रशासनिक लापरवाही की गंभीर शिकायतों के बाद उन्हें हटा दिया गया था।
क्या था पूरा मामला
दरअसल हालिया जोधपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को डीसीपी अमित जैन के खिलाफ शिकायती मिलीं। यह शिकायतें जोधपुर में विरोध प्रदर्शनों को नियंत्रित करने में उनकी सफलता और जोधपुर आईआईटी में हमले से संबंधित फिर दर्ज करने में देरी के मामले में भी थी। दरअसल राष्ट्रीय और राज्य के नेताओं के आने से पहले स्थिति को गंभीरता से संभालने के लिए जेडीए से निर्देश मिलने के बावजूद भी अमित जैन ने कथित तौर पर कोई भी तत्परता नहीं दिखाई थी। डीपी पूर्व के रूप में नियुक्त किए गए आईपीएस अमित जैन को केवल 44 दिन बाद ही एपीओ कर दिया गया था। अब आपको बता दें कि पिछले 7 महीना के अंदर उनके तीन बार तबादले हो चुके हैं।
इतने सारे तबादले क्यों
इन कदमों का तीन कारण बताया जा रहा है। जिसमें सबसे पहले आता है सरकारी छवि की रक्षा। दरअसल पंचायत चुनाव नजदीक आने के साथ ही सरकार अपनी सार्वजनिक छवि को बनाए रखने पर केंद्रित है। इसी उद्देश्य से गांव चलो अभियान और शहर चलो अभियान की योजना भी बनाई जा रही है।
अब आगे आता है दूसरा कारण। जो है भ्रष्टाचार के आरोप। दरअसल भ्रष्टाचार के मामूली आरोपी का सामना कर रहे अधिकारियों को भी दरकिनार किया जा रहा है। अब प्रशासन जवाबदेही पर कड़ा रुख अपना रहा है। इसी में आगे बढ़ते हुए प्रशासन पहले ही आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र जारी कर चुका है और एक सेवानिवृत आईएएस अधिकारी की पेंशन भी रोकी जा चुकी है।
अब आगे आता है तीसरा कारण। यह कारण है कानून व्यवस्था के मुद्दे। पुलिस की निष्क्रियता और बलात्कार की घटनाओं सहित बढ़ाते आप के बारे में लगातार मिल रही जन शिकायतें सरकार पर कानून व्यवस्था बहाल करने के लिए एक बड़ा दबाव बना रही है। इस वजह से ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं।
नए नेतृत्व की जल्द उम्मीद
आपको बता दें कि डीजी एसीबी और एडीजी सहित कई बड़े पद खाली हैं। सूत्रों के मुताबिक अगली तबादला सूची में इन महत्वपूर्ण पदों को भरे जाने की संभावना है। इनमें संजय अग्रवाल, गोविंद गुप्ता, आनंद श्रीवास्तव, अशोक राठौड़ और मालिनी अग्रवाल जैसे नाम भी विचाराधीन है।
यह भी पढ़ें: Jodhpur News: CM भजनलाल ने डीसीपी को लगाई फटकार, अमित जैन के कार्यशैली पर जताई नाराजगी