Rajasthan Weather Updates: मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में राजस्थान के दक्षिणी पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आपको बता दें कि इस अचानक मौसम परिवर्तन की वजह से कई जिलों में बाढ़, जलभराव और भूस्खलन का खतरा काफी ज्यादा बढ़ चुका है।
भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी
आपको बता दें कि झालावाड़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर जैसे जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट को जारी किया गया है। यहां पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसी के साथ इन जगहों पर लगातार भारी बारिश होने की संभावना है जिस वजह से गंभीर व्यवधान भी उत्पन्न हो सकते हैं।
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने जयपुर, अलवर, कोटा, बारां, बूंदी, सवाई माधोपुर, भरतपुर, धौलपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, पाली, जालोर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, सीकर, झुंझुनू, दौसा, टोंक, नागौर, चित्तौड़गढ़, कोटपूतली बहरोड और खैरथल तिजारा सहित कई जिलों के लिए येलो अलर्ट को जारी किया है। नागरिकों को यह सलाह दी जाती है कि सतर्क रहें और साथ ही अनावश्यक यात्रा से बचें।
वर्तमान स्थिति और एहतियाती उपाय
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में भीलवाड़ा के बनेड़ा में 156 एमएम बारिश हुई है। इसी के साथ अजमेर में भी भारी बारिश देखने को मिली। यही कारण है कि कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और साथ ही निचले इलाकों में जलभराव की समस्या भी पैदा हो रही है। जयपुर में लग रहे ट्रैफिक जाम और गड्ढों की वजह से सड़कों की हालत और भी ज्यादा खराब हो चुकी है। साथ ही अजमेर के बोराज गांव में तालाब का तटबंध टूट गया है जिस वजह से कॉलोनी या जलमग्न हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें:- Rajasthan Weather Update: राज्य में नहीं रूक रहा बारिश का कहर, 9 सितंबर से मौसम बदलने की आशंका