rajasthanone Logo
Rajasthan Weather Updates:राजस्थान में बारिश का कहर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि झालावाड़ में तो कई गांव जलमग्न हो चुके हैं। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून का कहर अभी भी जारी है। क्योंकि बंगाल की खाड़ी से उत्पन्न एक दबाव क्षेत्र की वजह से राज्य के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। इस बारिश का सबसे ज्यादा प्रभाव भीलवाड़ा, कोटा,  चित्तौड़गढ़ और झालावाड़ पर पड़ रहा है । यें क्षेत्र बाढ़ जैसे हालात से जूझ रहे हैं। 

भीलवाड़ा में सड़क नदियों में तब्दील

भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा प्रभाव बिजोलिया इलाके को पड़ा। लगातार बारिश की वजह से सड़कें नदियों में बदल गई हैं। इसी वजह से आवाजाही और बचाव कार्यों के लिए नावों का इस्तेमाल किया जा रहा है। 

झालावाड़ में गांव जलमग्न 

झालावाड़ जिले पर बरसात का कहर कुछ ज्यादा ही पड़ा। भारी बारिश की वजह से कई गांव जलमग्न हो गए हैं। तालाब और नदियां भी अपनी क्षमता से अधिक भर जाने की वजह से उफान पर हैं, जिस वजह से सड़कें और खेत पानी से भर चुके हैं। पिछले 24 घंटे में झालावाड़ में 135 एमएम बारिश दर्ज की गई और आसपास के इलाकों में, जैसे की डग में 173 एमएम और रायपुर में 172 एमएम बारिश हुई है।

कोटा बैराज के 12 गेट खोले गए 

कोटा में बैराज से लगभग 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इस वजह से निचले इलाकों में खतरा बढ़ गया है। अब पानी नयापुरा जैसे निचले इलाकों में घुस चुका है। आपको बता दे की ब्रजराज कॉलोनी और हरिजन बस्ती जैसी बस्तियां अब आंशिक रूप से जलमग्न हो गई है। 

जयपुर में शाम मूसलाधार बारिश 

जयपुर में सोमवार को लगभग 6 बजे अचानक से तेज बारिश शुरू हो गई। इस बारिश की वजह से सांगानेर, मानसरोवर, जेएलएन मार्ग, मोती डूंगरी रोड और सांगानेरी गेट जैसे इलाकों में पानी भर गया। बारिश ने आर्द्रता से राहत तो दी लेकिन यातायात और दैनिक गतिविधियों को भी बाधित किया। 

सुरक्षा चिंताओं के बीच 11 जिलों में स्कूल बंद 

बिगड़ते मौसम की वजह से प्रशासन द्वारा झालावाड़, कोटा, चित्तौड़गढ़, टोंक, भीलवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, धौलपुर, सलूंबर, बांसवाड़ा और अजमेर के साथ 11 जिलों में स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई हैं। 

झालावाड़ और आसपास के इलाकों में बारिश का रिकॉर्ड 

पिछले 24 घंटे में पूरी राजस्थान में जमकर बारिश हुई है। झालावाड़ में हमें 135 एमएम बारिश देखने को मिली। इसी के साथ रायपुर में 172, अकलेरा 97, असनावर 80, बकानी 117, डेग 173,  गंगधार 59, झालरापाटन 161 और  खानपुर में 50 एमएम बारिश दर्ज की गई।

आज के लिए जिलों में अलर्ट 

अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर और बारां को ऑरेंज अलर्ट में रखा गया है। इसी के साथ बूंदी, कोटा, झालावाड़, नागौर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, जयपुर, सीकर, झुंझुनू, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, सिरोही को येलो अलर्ट में रखा गया है।

इसे भी पढ़े:-Rajasthan Weather Updates: राज्य के कई जिलों में हो रही मूसलाधार बरसात, बंद कर दिए गए हैं सभी स्कूल, अलर्ट जारी

 

5379487