Rajasthan Weather Updates: राजस्थान से मानसून के धीरे-धीरे विदा होने के साथ ही मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले 7 दिनों तक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में शुष्क मौसम रहेगा। इसके बाद गर्मी और धूल की समस्या बढ़ जाएगी। कई क्षेत्र में तापमान 32 से 35 डिग्री के बीच रह सकता है।

मानसून का देर से जाना 

मौसम विभाग ने कहा कि इस साल मानसून की विदाई सामान्य वर्षों की तुलना में थोड़ी देर से हो रही है। आपको बता दें कि मानसून की सक्रियता जून में ही शुरू हो गई थी, लेकिन सितंबर में दर्ज की गई वर्षा सामान्य स्तर से तीन प्रतिशत कम थी। बारिश की स्थिति ने वापसी की वजह से वातावरण में अपेक्षा से ज्यादा समय तक नमी बनाए रखी हुई है। 

पश्चिमी राजस्थान में शुष्क मौसम 

कल से राजस्थान के पश्चिमी जिलों जैसे बीकानेर, जोधपुर और जैसलमेर में मानसून का प्रभाव कम होने जा रहा है। इन जगह अगले 7 दिनों तक मौसम शुष्क रह सकता है। इसी के साथ यहां का तापमान 32 से 35 डिग्री के बीच रहेगा। धूप और कम हवा की गति की वजह से आर्द्रता परेशानी को बढ़ाएगी। 

पूर्वी राजस्थान में राहत का अनुमान 

पूर्वी राजस्थान में राहत की उम्मीद है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो-तीन दिनों तक शुष्क मौसम बना रहेगा लेकिन 16 तारीख से उदयपुर, कोटा, बूंदी और धौलपुर जैसे दक्षिणी पूर्वी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। यह बारिश खरीफ फसलों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

इसी के साथ मौसम विभाग ने गर्मी से बचाव के लिए एहतियाती कदम उठाने पर जोर दिया है। खेतों में काम करने वाले किसानों को ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि बदलते मौसम का सीधा असर कृषि पर पड़ेगा।

यह‌ भी पढ़ें:-Rajasthan Weather Updates: राज्य में मानसूनी बारिश लगभग हुई बंद, अगले 6 दिनों तक रहेगी राहत, जानें पूर्वानुमान