IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले आईपीएल 2026 में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में ही होंगे। यह मैं नहीं बल्कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव सुमेंद्र तिवारी ने कहा है। उन्होंने राजस्थान वन स्पोर्ट्स से इंटरव्यू के दौरान कहा कि सरकार और संगठन पूरी कोशिश में लगी हुई है कि कैसे भी राजस्थान रॉयल्स के सभी मुकाबले सवाई मानसिंह स्टेडियम में ही कराई जाए।
उन्होंने आगे कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो राजस्थान की बहुत बेज्जती होगी और हजारों लाखों लोगों का रोजगार भी छिन जाएगा, जो की मैच के दौरान कमाते हैं।
सरकार पूरी कोशिश में लगी हुई है - पूर्व सचिव
सुमेंद्र तिवारी ने यह भी कहा की राजस्थान में मैच नहीं होने से सरकार को भी बहुत नुकसान होगा। इसलिए एडहॉक कमेटी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन और राजस्थान की सरकार तीनों पूरी कोशिश में लगी हुई है कि कैसे भी राजस्थान रॉयल्स के सभी मुकाबले राजस्थान में ही कराया जाए।
बताते चलें कि आईपीएल 2026 के शुरू होने से पहले मीडिया में यह खबरें चल रही है कि राजस्थान रॉयल्स के सभी मुकाबले पुणे में कराए जाएंगे, क्योंकि सवाई मानसिंह स्टेडियम में वैसे व्यवस्था नहीं है, की हजारों फैंस को मैच देखने के लिए बुलाया जाए और उन्हें सुरक्षा दी जाए।
एडहॉक कमिटी के अध्यक्ष ने BCCI को लिखा पत्र
इसी कारण से मैच को पुणे शिफ्ट करने की बात चल रही है। हालांकि अभी तक बीसीसीआई की ओर से यह कंफर्म नहीं किया गया है कि मुकाबला पुणे में ही होंगे। हाल ही में एडहॉक कमिटी के अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत ने बीसीसीआई को एक पत्र भी लिखा है और कहा कि हम जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के सभी मुकाबला करने में सक्षम हैं।
इसलिए आईपीएल के मुकाबले को पुणे शिफ्ट नहीं कर राजस्थान में ही कराई जाए। हालांकि बीसीसीआई का अभी तक इस पर कुछ रिप्लाई नहीं आया है। अब देखने वाली बात होगी की क्या मुकाबला पुणे शिफ्ट हो जाते हैं या फिर राजस्थान रॉयल्स के करोड़ों फैंस को अपने होम वेन्यू पर मैच देखने का मौका मिलेगा।