Rajasthan Man Forcefully Sent in Russia War: राजस्थान के ब्यावर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस जिले का एक शख्स गोकुल सिंह पिछले 1 महीने से लापता है। उसे रूस में बंगाल और जमीन देने की लालच देकर रूस बुलाया गया और यहां बुलाने के बाद उसे यूक्रेन के साथ हो रहे युद्ध में जबरन भेज दिया गया। अब उसका परिवार आर्थिक संकट में आ गया है। गोकुल के परिवार वाले कैसे भी गोकुल सिंह को वापस लाने की कोशिश में हैं।
8 नवंबर को हुई आखिरी बात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज से करीब 3 महीने पहले नाई कला कुंडाल निवासी गोकुल सिंह पैसे कमाने के लिए रूस रवाना हुआ। शुरुआत में कुछ समय तक तो वहां काम करता रहा और परिवार से भी संपर्क में था। गोकुल की अपने परिवार से आखिरी बातचीत 8 नवंबर को हुई, जब उन्होंने अपने बच्चों से वीडियो कॉल भी किया और कहा कि वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। लेकिन इसके बाद करीब 1 महीने से उसका मोबाइल बंद है।
आखिरी कॉल में रोने लगा था शख्स
परिवार गोकुल से संपर्क नहीं कर पा रहा है, जिसके कारण उसकी चिंता बढ़ गई है। गोकुल की पत्नी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जब उस आखिरी बातचीत हो रही थी, तब उन्होंने कहा कि तीनों बच्चों को और अपना ध्यान रखना इतना बोलते हुए उसने रोते हुए फोन काट दिया। जब फोन वापस लगाने की कोशिश की, तो लगा ही नहीं और करीब 1 महीने से उससे कोई संपर्क भी नहीं हो रहा है।
34 भारतीय के फंसे होने की खबर
इस बीच परिजन को यह जानकारी मिली है कि रूस में बंगला और 10 बीघा जमीन देने की लालच में उसे यूक्रेन के खिलाफ हो रही युद्ध क्षेत्र में ले जाया गया, जहां वह फस गया है। इसकी जानकारी जसवंत नामक व्यक्ति ने 13 नवंबर को दी। जिस एजेंट ने गोकुल को विदेश भेजा था, उन्होंने कहा कि गोकुल के साथ करीब 34 भारतीय वहां फंसे हुए हैं।