Rajasthan: देश में आए दिनों हमें क्रिश्चियन धर्म का काफी विस्तार देखने को मिल रहा है। जहां मासूम गरीब लोगों को अपने बहकावे में लेकर उनसे धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है। ये सिलसिला केवल पंजाब तक सीमित नहीं है बल्कि राजस्थान में भी मौजूद है। जहां 30 साल पुरानी चर्च को मंदिर में बदला गया है।
बांसवाड़ा का गांगड़तलाई गांव
राजस्थान का बांसवाड़ा जिला से 60 किलोमीटर दूर गांगड़तलाई के पास सोडाला दूदा गांव की एक खबर सामने आ रही है, जिसमें 3 साल पुराने चर्च को मंदिर के रूप में बदल दिया गया है, उसके बाद उस मंदिर में भगवान राम और भेरुजी की मूर्ति स्थापित की गई है। इस शुभ अवसर पर गांगड़तलाई से शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा के दौरान वहां के लोगों ने भगवा झंड़ा लहराया और भगवान श्री राम के जयकारे लगाए। इस क्षेत्र के पंडित मोहनलाल शर्मा द्वारा भगवान के मंत्रों का उच्चारण करके पूजा को प्रारंभ किया गया।
70 लोगों ने की हिन्दु धर्म में वापसी
बांसवाड़ा जिले के गांगड़तलाई गांव में 30 साल पहले चर्च बनवाई गई थी। जिसमें कई परिवारों ने क्रिश्चियन धर्म को अपनाया था, लेकिन जब चर्च को मंदिर में बदला गया। तभी से अब तक 70 लोगों ने हिंदूधर्म में वापसी की और इसी दौरान ही ग्रामीण लोगों ने आरती कर उनका स्वागत किया।
मंदिर के लिए सर्वसम्मति
इस क्षेत्र में सर्वसम्मति से भगवान राम और भैरुजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई उसके बाद राम के नारों के साथ मूर्ति को सिर पर गांगड़तलाई क्षेत्र में अब तो द्वारा यात्रा निकाली गई इस शोभायात्रा के दौरान पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया था। सभी की सर्वसम्मति से चर्च को भैरव मंदिर में बदने का फैसला लिया गया। मंदिर को भगवा रंग से रंगकर, उसके ऊपर लगा क्रॉस चिन्ह भी हटा दिया गया।
इसे भी पढ़े:- Mata Trura Sundari Temple: राजस्थान का वो माता मंदिर जहां देवी की बरसती है कृपा, नेताओं तक नवां चुके हैं शीश








