rajasthanone Logo
Rajasthan Weather: राज्य में ठंड कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। राज्य में पिछले 24 घंटों से रुक-रुक का हल्की बारिश हो रही है। ऐसे में तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है।

Rajasthan Weather: राज्य में लगातार बारिश हो रही है। कुछ जगहों पर बादल छाए हुए हैं। वहीं लगातार तेज हवाओं का दौर जारी है। ऐसे में लोगों को ठिठुरन वाली ठंडी महसूस हो रही है। सर्दी बढ़ने से स्कूल जाने वाले छात्रों और बुजुर्गों को ज्यादा दिक्कत हो रही है। वहीं बारिश होने से कुछ खेतों की फसलों के लिए फायदा है तो वहीं कुछ फसलों के लिए नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग द्वारा राज्य के सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 15 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही आपको बता दें कि सवाई माधोपुर, करौली, भरतपुर, सीकर, जयपुर के आसपास इलाकों में बादल गरजने और हल्की बारिश होने की के साथ ओले गिरने की आशंका जताई है।

31 जनवरी और 1 फरवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की उम्मीद

वहीं जैसलमेर, बीकानेर, अलवर, नागौर और आसपास इलाकों में बादल गरजने के साथ हल्की बारिश और ओेले गिरने की संभावना जताई जा रही है। वहीं इन इलाकों में येलो अलर्ट लागू कर दिया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड बढ़ सकती है। वहीं 31 जनवरी और 1 फरवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी और ऐसे में ठंड बढ़ने की आशंका है।

यह भी पढ़ें- Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस पर राजस्थान में बड़ा हादसा, छात्राओं से भरी पिकअप पलटी, 40 से ज्यादा लोग हुए घायल

28 और 29 जनवरी को राज्य के कई हिस्सों में घना कोहरा की आशंका

मौसम विभाग का कहना है कि 28 और 29 जनवरी को राज्य के कई हिस्सों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है। वहीं मावठ के चलते किसानों के चिंता बढ़ गई है। ओलावृष्टि का असर फसलों पर पड़ सकता है। फिलहाल लोगों के लिए ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम है।

5379487