rajasthanone Logo
Republic Day 2026: राजस्थान के डिडवाना के खाटू-मंडुकरा हाईवे पर सिस्टम की लापरवाही से 40 से भरी वाहन अनियंत्रित हो गया।

Republic Day 2026: जब देश गणतंत्र दिवस मना रहा था और प्रशासन 'राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीने' की तारीफों के पुल बांध रहा था, तब खाटू-मंडुकरा हाईवे पर सिस्टम की लापरवाही साफ दिख रही थी। गणतंत्र दिवस समारोह से लौट रही 40 से ज़्यादा स्कूली लड़कियों को ले जा रहा एक पिकअप ट्रक पलट गया, जिससे अफरा-तफरी और दहशत फैल गई। पुलिस के मुताबिक, 40 घायल लड़कियों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हादसा इतना भयानक था कि अस्पताल में एक-एक बेड पर दो-दो घायल लड़कियों का इलाज करना पड़ा।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सामान ढोने वाले पिकअप ट्रक को कोई प्रोफेशनल ड्राइवर नहीं, बल्कि एक सरकारी टीचर चला रहा था। इस हादसे ने सुरक्षा को लेकर सरकार के सभी दावों और ज़मीनी हकीकत के बीच की भयानक खाई को उजागर कर दिया।

पिकअप ट्रक में सवार 11वीं क्लास की छात्रा रिंकू ने बताया, "हमें तो पता भी नहीं चला कि क्या हुआ। गाड़ी पलट गई और बाकी लड़कियां दर्द से चिल्लाने लगीं।" कुछ घायल लड़कियों को खाटू के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बाद में उन्हें अलग-अलग गाड़ियों से डीडवाना के बांगड़ ज़िला अस्पताल ले जाया गया।

सरकारी सिस्टम पर गंभीर सवाल

यह बात कि स्कूली लड़कियों को सामान ढोने वाले पिकअप ट्रक में स्कूल लाया-ले जाया जा रहा था, कई गंभीर सवाल खड़े करती है। अस्पताल में मौजूद प्रभु सिंह ने बताया कि हादसे के समय पिकअप ट्रक में 50 से ज़्यादा छात्राएं थीं। अहम बात यह है कि पिकअप ट्रक का रेगुलर ड्राइवर मौजूद नहीं था; गाड़ी को दूसरे सरकारी स्कूल के टीचर संतोष कुमार चला रहे थे। इससे यह अहम सवाल उठता है कि किन हालात में दूसरे स्कूल के एक सरकारी टीचर को इतना बड़ा जोखिम उठाकर लड़कियों को पिकअप ट्रक में ले जाना पड़ा?

5379487