CM Bhajanlal Sharma: राजस्थान में मकर संक्रांति का त्यौहार बड़े ही खुशी के साथ मनाया गया। पिंक सिटी जयपुर में पर्यटन विभाग के माध्यम से ऐतिहासिक जल महल की पाल पर काईट फेस्टिवल 2026 आयोजित किया गया था। जहां पीएम भजनलाल शर्मा ने भी नजर आए। भजन लाल शर्मा काइट फेस्टिवल में पहुंचकर पतंगबाजी का लुत्फ उठाया। वहीं इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम दिया कुमारी और विधायक बालमुकुंद आचार्य भी मौजूद थे। आपको बता दें कि जल महल की पाल पर आयोजित इस रंगारंग कार्यक्रम में भजन लाल शर्मा एक अलग ही देसी अंदाज में नजर आए।
सीएम भजनलाल शर्मा का दिखा देसी अंदाज
जलमहल की पाल पर मुख्यमंत्री का देसी अंदाज लोगों का ध्यान खींचता नजर आया। चरखी और पतंग हाथ में लेते ही वह खुशी के साथ पतंग उड़ाते दिखे। कभी मांझे को ढील देते तो कभी तेजी से खींचते हुए वे आसमान की ओर नजरें जमाए रहे। उनकी सधी हुई पकड़ देखकर लोग उन्हें एक अनुभवी पतंगबाज बताते नजर आए। कार्यक्रम में शामिल होने के साथ पतंगबाजी का हुनर तो दिखाया ही साथ ही सालों से चली आ रही है इस पतंग उड़ाने की परंपरा को भी बखूबी निभाया। इस दौरान उन्होंने लोगों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएंभी भी दी।
जलमहल की पाल पर रंग-बिरंगी पतंगों, पारंपरिक संगीत और उत्सवी माहौल ने मकर संक्रांति के इस आयोजन को यादगार बना दिया। काइट फेस्टिवल-2026 के जरिए जयपुर की सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन को भी नई पहचान मिली।