Rajasthan Crime: 12वीं पास एक छात्र ने यूट्यूब से सीख कर नकली नोट छापने का काम शुरू किया और 29 लाख रुपए न सिर्फ जाली नोट छापे, बल्कि उसे मार्केट में चला भी दिया। इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि युवक को मास्टरमाइंड आखिर क्यों कहा जा रहा है। बता दें कि इस युवक ने तीन दोस्तों संघ पूरा अपना नेटवर्क खड़ा किया और तीनों ने मिलकर देश के तीन राज्यों में 29 लाख रुपए जाली नोट छापकर उसे चल दिए। इस गिरोह के मुख्य सरगना का नाम गौरव पुंडीर है, जिन्होंने दिल्ली में अपने तीन दोस्तों के साथ यूट्यूब पर जाली नोट छापने का काम सीखा था।

6.5 लाख रुपये नकली नोट बरामद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्य आरोपी गौरव पुंडीर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी है, जिसे जयपुर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। गौरव ने खुलासा किया है कि वह अपने तीन दोस्तों के साथ यूट्यूब पर जाली नोट छापने का काम सीखा था। गौरव को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस बाकी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए उसकी खोज कर रही है। आरोपी ने पूछताछ करने में बताया कि राजस्थान में उन्होंने 20 लाख रुपए चलाए, जम्मू कश्मीर में 3 लाख, जबकि चंडीगढ़ में 6 लख रुपए जाली नोट सप्लाई कर चुके हैं। इसके अलावा 6.5 लाख रुपए उसके पास से नकली नोट बरामद भी कर दिए गए हैं

चंडीगढ़ में भी एक आरोपी गिरफ्तार

दूसरी ओर जयपुर पुलिस की सूचना पर पंजाब की चंडीगढ़ पुलिस ने एक और नकली नोटों के तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 4 लाख जाली नोट बरामद भी किए गए हैं, कश्मीर पुलिस को जाली नोट सप्लाई करने वाले मोहम्मद अकील नाम के तस्कर की जानकारी हाथ लगी है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। स्पेशल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने इसको लेकर बताया कि सरगना 12वीं पास है और पूरा नेटवर्क वही संभाल रहा था।

आरोपी ने दिल्ली में साहिल अनुज और सत्यम प्रजापत के साथ यूट्यूब पर नकली नोट बनाना सिखा। आरोपी अनुज बीसीए का छात्र है, जो पीवीसी लिंक से वाटर मार्क तैयार करने का काम किया करता था। वहीं साहिल और सत्यम स्कैनिंग वर्क कलर मैचिंग की जिम्मेदारी संभालता था। फिलहाल पुलिस तीन आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।