Eight Lane Expressway: कोटा शहर को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है। आपको बता दें कि कोटा भारत माला परियोजना के तहत बन रहे आठ लेन एक्सप्रेस-वे 2026 साल में ट्रैफिक शुरू होने की तैयारी है। ये दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा। इसके शुरू होने से आसपास के इलाकों के लिए यातायात के लिहाज से बेहद अहम साबित होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्सप्रेस-वे का काम अंतिम चरण पर है। ऐसे में ज्यादातर हिस्सों में सड़क निर्माण, फ्लाईओवर और इंटरचेंज का काम लगभग पूरा हो चुका है।

एक्सप्रेस वे पर चढ़ने और उतरने के लिए कलोअर लीफ बनाया गया है

दिल्ली मुंबई के बीच ट्रैफिक चल रहा है। ऐसे में अभी कोटा के पास कुछ काम बाकी है। इस वजह से अभी ट्रैफिक डायवट करके चलाया जाता है। वहीं इसका कार्य अप्रैल महीने तक पूरा हो जाएगा। मुंबई की तरफ गोपालपुर के पास एक्सप्रेस वे पर चढ़ने और उतरने के लिए कलोअर लीफ बनाया गया है। आपको बता दें कि यहां पर जीपीएस सिस्टम लगे हैं. जो कि वाहन को स्कैन करेंगे। जिससे तय हो सकेगा कि वाहन एक्सप्रेस वे पर कितना चला है और इसी आधार पर ऑटोमेटिक टोल कट जाएगा।

यह भी पढ़ें- 

टोल के लिए गाड़ियों को रुकना भी नहीं पड़ेगा

आपको बता दें कि इसकी खास बात यह है कि अब टोल के लिए गाड़ियों को रुकना भी नहीं पड़ेगा। वहीं आधुनिक तकनीक से लैस एक्सप्रेस वे हाई स्पीड और सुरक्षित यात्रा का अनुभव देगा। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद यातायात तो बेहतर होगी ही। साथ ही समय और ईंधन की भी बचत होगी। वहीं आसपास के इलाकों में रोजगार के नए अफसर मिलेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि इस एक्सप्रेस-वे के शुरू होने से आम लोगों के साथ-साथ मालवाहक वाहनों को भी बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही यह राज्य के विकास में एक अहम मील का पत्थर साबित होगा।