Kishan Kund Vikas Samiti: कृष्ण कुंड विकास समिति द्वारा सोमवार को आज के हनुमान जी महाराज मेले की तैयारी को लेकर चर्चा के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष हिमांशु शर्मा के मुताबिक इस दौरान चक्रधारी हनुमान मंदिर और तोप वाले हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में करणी माता मंदिर तक जाने वाले मार्ग की खराब स्थिति के वजह से श्रद्धालुओं को वहां जाने से रोक दिया गया है।
कृष्ण कुंड मार्ग खोलने की अपील
हिमांशु ने इस बात पर जोर देकर कहा कि श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मंदिर तक उनके मार्ग को खोल जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की पहुंच को सुगम बनाने के लिए कृष्ण कुंड मार्ग खोल देना चाहिए। हिमांशु ने आगे बताया कि शारदीय नवरात्रि के दौरान करणी माता मेला भी आयोजित किया जाएगा। इस वजह से सड़क मार्ग का मुद्दा और भी ज्यादा गंभीर हो चुका है।
अधूरे सड़क निर्माण से चिंताएं
आपको बता दें कि करणी माता मंदिर तक जाने वाला रास्ता 15 जून से बंद है। दरअसल यह भारी बारिश की वजह से धंस गया था। हालांकि इसका निर्माण कार्य जारी है लेकिन इस बात की चिंता है कि नवरात्रि तक मरम्मत का काम पूरा नहीं हो पाएगा। इसी के साथ हिमांशु ने त्योहारों के मौसम में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को होने वाले सुविधा से बचाने के लिए इस प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह किया है।
बैठक में सामुदायिक भागीदारी
इस बैठक में कई सदस्य शामिल हुए। जैसे मनोज शर्मा, केजी गुप्ता, गौरव अरोड़ा, सत्यनारायण सोमवंशी, अशोक गुप्ता, महेंद्र प्रजापति, ओम प्रकाश अरोड़ा, रामस्वरूप, भरत शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, ओमप्रकाश सोलंकी आदि। इन्होंने सामूहिक रूप से तत्काल कार्यवाही की मांग का समर्थन किया है।
यह भी पढ़ें- Pali Sirana Village: सिराणा गांव में हुआ बड़ा हादसा, बंदूक का ट्रिगर दबने से युवक की गई जान