Jaipur Traffic Rule: ट्रैफिक पुलिस राजस्थान की राजधानी जयपुर में ट्रैफिक नियमों को लेकर जबरदस्त तरीके से शक्ति बरत रही है। वीकेंड पर खासकर इन बातों का ध्यान रखा जा रहा है। क्योंकि वीकेंड पर लोग अक्सर शराब पी लेते हैं, पार्टी करते हैं और इससे दुर्घटना की संभावना अधिक बढ़ जाती है। इसी को लेकर पुलिस ने इस वीकेंड मुहिम चलाई, जिसमें 1000 से भी अधिक लोगों के चालान काटे गए हैं। पुलिस की नाइट स्ट्राइक में 10 पॉइंट पर कुल 1018 चालान बनाए गए।
जयपुर में गाड़ियों की अधिकतम स्पीड 60
गौर करने वाली बात है कि उनमें से 877 चालान ऐसे हैं, जो कि ओवर स्पीड के कारण काटे गए हैं। वहीं सबसे ज्यादा 206 चालान आगरा रोड पर काटे गए हैं। पुलिस ने ड्रिंक कर ड्राइव करने वालों के खिलाफ भी सख्ती बरती है। वीकेंड पर रविवार रात 9:00 बजे से सुबह 4:00 बजे के बीच 43 लोगों को शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया है। नियम कहता है कि दिन हो या फिर रात हो जयपुर में गाड़ियों की अधिकतम स्पीड 60 हो सकती है, लेकिन पुलिस के इंटरसेप्टर और स्पीड गण में वाहनों की रफ्तार 80 से भी अधिक मापी गई।
हर वीकेंड पुलिस कर सकती है कार्रवाई
पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए पहले ही लोगों को सतर्क कर दिया था कि हर वीकेंड हम इस तरीके के अभियान चलाने वाले हैं, जिस पर इस रविवार पुलिस ने एक्शन लिया है। पुलिस का कहना है कि अब हम इसी तरीके से रेंडम वीकेंड पर कार्रवाई कर सकते हैं। इसलिए लोगों को सतर्क रहने के हिदायत दी गई है।
टू व्हीलर के लिए हेलमेट लगाना भी अनिवार्य है, नहीं तो बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वालों का भी कैमरे से चालान किया जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी जयपुर में वाहन चलाते हैं, चाहे वह टू व्हीलर हो या फोर व्हीलर हो, तो आपको सतर्कता बरतने की जरूरत है। नहीं तो इसका असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Weather Update: कुछ जिलों में बारिश की संभावना, अधिकांश हिस्सों में तेज धूप का दौर जारी