rajasthanone Logo
Rajasthan Weather Update: जयपुर, टोंक, भीलवाड़ा, अजमेर, समेत कुछ जिलों से मानसून अलविदा कह चुका है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में राजस्थान के बाकी हिस्सों से भी मानसून जा सकता है। 

Rajasthan Weather Update: राज्य के झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर जिलों में मंगलवार यानी आज बारिश का येलो अलर्ट किया गया है। वहीं उदयपुर, प्रतापगढ़, के एरिया में बीते दिन यानि सोमवार को हल्की बारिश भी देखने को मिली। जयपुर, टोंक, भीलवाड़ा, अजमेर, समेत कुछ जिलों से मानसून अलविदा कह चुका है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में राजस्थान के बाकी हिस्सों से भी मानसून जा सकता है। 

25 सितंबर को हल्की बारिश देखने को मिल सकती है

मौसम विभाग के ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान में आने वाले चार-पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने की आशंका है। वहीं दिन में तेज धूप रहेगी और तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं अगर पूर्वी राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों की बात करें तो 24 सितंबर और 25 सितंबर को हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।

ज्यादातर हिस्सों में मौसम ड्राई रहेगा

कोटा, भरतपुर, जयपुर संभाग के ज्यादातर हिस्सों में मौसम ड्राई रहेगा।बीते दिन यानि सोमवार को उदयपुर के गोगुंदा में 15 MM, उदयपुर के झाड़ोल में 1MM और प्रतापगढ़ के दलोद में 6MM बारिश हुई। वहीं 25 सितंबर से राज्य में मौसम ड्राई रहेगा और ज्यादातर शहरों में तेज धूप देखने को मिल सकती है। जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, गंगानगर, चूरू, कोटा, चित्तौड़गढ़ समेत कई हिस्सों में मौसम ड्राई और तेज धूप के वजह से तापमान में बढ़ोतरी हुई। वहीं इन जगहों का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस ऊपर दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें- Fake Companies Scam: 12वीं पास ने ठगे 55 करोड़ रुपए, 4 फर्जी कंपनियां बनाकर लोगों को लगाया चूना, जानें कैसे देते थे ठगी को अंजाम

जानें अधिकतम तापमान
आपको बता दें कि सोमवार को जयपुर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 37.8 डिग्री सेल्सियस, फलोदी में 37.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 37.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 36.8 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 35.7 डिग्री सेल्सियस और उदयपुर में 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

5379487