Traffic Jam Relief: जयपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। टोंक रोड पर बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए जेडीए (जयपुर विकास प्राधिकरण) द्वारा सीतापुरा पुलिया से डिग्गी मालपुरा रोड तक सेक्टर रोड बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। यह रोड नया 6.5 किलोमीटर लंबा और 200 फीट चौड़ा होगा। वहीं यह रोड शहर के कई इलाकों को सीधे जोड़ेगा। इस रोड के शुरु हो जाने से टोंक रोड से सिस्सी रोड तक सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी।
मालपुरा रोड तक सीधा मार्ग बनेगा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस प्रोजेक्ट के तहत जेडीए पहले चरण में टोंक रोड से सीतापुरा पुलिया के नीचे रेलवे लाइन पार कर डिग्गी मालपुरा रोड तक सीधा मार्ग बनाएगा। आपको बताते चलें कि यह 41 किलोमीटर लंबा मिसिंग लिंक अब घटकर सिर्फ 27 किलोमीटर रह गया है। इस रोड से जगतपुरा, सांगानेर, मानसरोवर, भांकरोटा, सिस्सी और पंचायतवाला क्षेत्र के बीच सुगम आवागमन संभव होगा।
छह से आठ महीनों में पूरा होने की संभावना
जेडीए इंजीनियरों के मुताबिक, टोंक रोड से सिस्सी रोड के बीच तीन बड़े मिसिंग लिंक जुड़ेंगे, जिससे शहर के दक्षिणी हिस्से में आवागमन आसान होगा। वहीं इस प्रोजेक्ट को अगले छह से आठ महीनों में पूरा होने की संभावना जताई जा रही है। इस नए रोड के बन जाने से न सिर्फ यात्रा का समय घटेगा बल्कि पीक आवर्स में लगने वाला दो घंटे का ट्रैफिक जाम भी कम होगा।
यह भी पढ़ें- CM Bhajan Lal Sharma: सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए राजस्थान में 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा मिशन शुरू
यात्रा का समय आधा हो जाएगा
वहीं अभी मानसरोवर और सांगानेर से आने-जाने वाले लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ता है। वहीं इस रोड के बन जाने के बाद यात्रा समय आधा हो जाएगा। इसके साथ ही जेडीए अधिकारियों ने बताया कि टोंक रोड से डिग्गी मालपुरा रोड के बीच यह नया सेक्टर रोड शहर की ट्रांसपोर्ट सिस्टम को मजबूत करेगा और औद्योगिक क्षेत्रों तक पहुंच आसान बनाएगा।







