rajasthanone Logo
Jaipur House Collapse : इस हादसे की सूचना नगर निगम को दी गई। लेकिन रेस्क्यू टीम मौके पर करीब 2 घंटे बाद पहुंची है। जिनकी बड़ी लापरवाही सामने आई। जिस वक्त हादसा हुआ उसे समय परिवार में कई सदस्य मलबे में भी दब गए थे।

Jaipur House Collapse News :  जयपुर के पुराने शहर में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। सुभाष चौक थाना क्षेत्र के झिलाई हाउस में एक जर्जर मकान अचानक ढह गया, जिसमें सास-बहू मलबे में दब गईं। हादसे में बुजुर्ग सास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बहू गंभीर रूप से घायल हो गई है। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि की। घटना आज सुबह करीब 7 बजे की है।

नगर निगम की लापरवाही आई सामने

इस हादसे की सूचना नगर निगम को दी गई। लेकिन रेस्क्यू टीम मौके पर करीब 2 घंटे बाद पहुंची है। जिनकी बड़ी लापरवाही सामने आई। जिस वक्त हादसा हुआ उसे समय परिवार में कई सदस्य मलबे में भी दब गए थे। लेकिन गनीमत रही कि दो बच्चे बाहर खेल रहे थे जो हाथ से का शिकार होते बाल बाल बच गए। 

बुर्जुग की हुई मौके पर मौत

इस घटना में समय 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 35 साल की उनकी बहू को गंभीर चोट आई हैं जिन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बहु के पैर में फ्रैक्चर आया है। कुछ दिन पहले ही सुभाष नगर में एक मकान ढह गया था जहां एक बाप और बेटी की मौत हो गई थी। जयपुर के कुल 48 हवेलियों और जर्जर मकान की लिस्ट तैयार की गई थी। जिनमें किशनपोल क्षेत्र की कुछ बिल्डिंगों को नगर निगम की टीम ने सील कर दिया था। 

यह भी पढ़ें...Naresh Meena : जयपुर में नरेश मीणा का धरना नया मोड़ पर, प्रशासन ने दिया शहीद स्थल खाली करने का आदेश

5379487