Jaipur Accident: दीपावली खत्म होते ही राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जयपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों घायलों का इलाज फिलहाल जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में चल रहा है।
कैसे हुआ दर्दनाक हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा जयपुर ग्रामीण के जमवारामगढ़ उपखंड के अस्थल गांव के पास बाणगंगा नदी पर बने पुल पर हुआ है। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग बाइक पर सवार होकर खवारानीजी गांव से लोडीपुरा पावटा जा रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ, जब घुमावदार मोड़ पर बाइक स्पीड में होने के कारण नियंत्रण खो देती है और फिसल जाती है।
मृतकों और घायलों की हुई पहचान
इस हादसे की सूचना मिलते ही जमवारामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार देकर सभी घायलों को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में रेफर कर दिया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोगों का इलाज अभी भी चल रहा है, जो कि गंभीर रूप से घायल हैं।
हादसे में जान गंवाने वालों में मातादीन जोगी की 23 वर्षीय पत्नी मनीषा देवी और उनके पुत्र जगदीश प्रसाद योगी के अलावा अनुष्का पुत्री मुकेश कुमार शामिल है। इसके अलावा दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, उनमें से एक सहभागी कुमार और दूसरे लकी कुमार है। दोनों के हालात काफी नाजुक बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें:- Diwali Gift For Farmer: दीवाली से पहले किसानों को मिला तोहफा, किसान सम्मान निधि की चौथी किस्त जारी