Jaipur Police Drone Patrolling : जयपुर पुलिस ने त्योहारी सीजन के चलते सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए नई पहल की है। राजधानी में पहली बार ड्रोन पेट्रोलिंग शुरू की गई है। इस योजना के तहत पांच टीमों को कमिश्नरेट क्षेत्र में लगाया गया है, जो रोजाना शाम 7 से रात 11 बजे तक भीड़भाड़ वाले इलाकों और चिन्हित मार्गों की निगरानी करती हैं। पहले दिन एमआई रोड, दूसरे दिन गोपालपरा बाईपास और तीसरे दिन टाँक रोड पर गांधी नगर मोड़ से गांधी नगर रेलवे स्टेशन तक पेट्रोलिंग की गई।
ड्रोन पेट्रोलियम के लिए पांच टीमों का गठन
ड्रोन पेट्रोलियम के लिए कुल पांच टीमों का गठन किया गया है। जयपुर पुलिस के पास दो तरह के ड्रोन हैं एक जो ऊंचाई पर उड़ता है और दूसरा दूर तक निगरानी रखता है। अगर किसी संदिग्ध गतिविधि का खतरा हो तो छोटा ड्रोन उसे स्थल पर जाकर जायजा लेता है। पहले चरण में एमआई रोड, दूसरे दिन गोपालपुरा बाईपास और तीसरे दिन टोंक रोड पर गांधी नगर मोड़ से गांधी नगर रेलवे स्टेशन तक पेट्रोलिंग की गई।
सुरक्षा बढ़ाने और अपराध रोकने के लिए नई पहल
त्योहार के सीजन को देखते हुए ड्रोन पेट्रोलिंग की जा रही है। कुछ चुनिंदा जगहों और बाजारों में इस पेट्रोलिंग को अंजाम दिया जा रहा है। इससे भीड़भाड़ वाली जगह पर निगरानी रखी जाएगी। ताकि किसी भी तरीके की कोई संदिग्ध गतिविधि ना हो। स्नैचिंग और जाम की स्थिति पर खास नजर रखी जाएगी। और खुले में शराब पीने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
लैपटॉप के जरिए संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत नजर
ड्रोन का लाइव रिकॉर्डिंग लैपटॉप के जरिए देखा जाएगा। अगर कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो कंट्रोल रूम के माध्यम से तुरंत SHO या चेतन को भेज कर कार्रवाई की जाएगी। प्रथम फेज में पांच टीम में पेट्रोलिंग करेगी ।
यह भी पढ़ें...जयपुर में अलर्ट: वीकेंड पर ट्रैफिक पुलिस का खास एक्शन, ओवर स्पीड के कारण काटा 877 चालान