Rajasthan Project: जयपुर में ओटीएस चौराहे पर वृद्याश्रम स्कूल के सामने से सालों से परेशान कर रही बॉटल नेक समस्या जल्दी दूर होने वाली है। आपको बता दें जेडीए ने हाई लेवल ब्रिज का प्रोजेक्ट तैयार किया है। जिसे 3 महीने पहले पीवीसी की मीटिंग में मंजूरी मिली थी। विद्याश्रम स्कूल के सामने सड़क चौड़ाई 17 मीटर की है, जिससे गोपालपुरा बाईपास की तरफ से मालवीय नगर की तरफ जाने वाले गाड़ियां हमेशा जाम में फंसी रहती है। वहीं दिन भर में कई बार चार चार बार रेड लाइट क्रॉस होती है।
प्रोजेक्ट के लिए 40 करोड़ का बजट रखा गया है
जेडीए ने इस परेशानी का समाधान निकालते हुए नाले के ऊपर 24 मी चढ़ाई बढ़ाई है। जिसमें विद्याश्रम के आगे 10.5 मीटर की सड़क और 1.5 मी का फुटपाथ और मालवीय नगर से गोपालपुर तरफ जाने वाली गाड़ियों के लिए स्कूल के सामने 9 मीटर तक चौढ़ाई बढ़ाने का फैसला किया है। आपको बता दें कि प्रोजेक्ट के लिए 40 करोड़ का बजट रखा गया है जो कि मंजूर भी हो चुका है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सड़क की कुल चौड़ाई 40 से 41 मीटर तक बढ़ाई जाएगी।
वही ओटीएस जंक्शन में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। ऐसे में बायं घूमने वालों के लिए स्लिप लेन बनेगी। वित्तीय टेंडर होते ही दिसंबर तक काम शुरू हो जाएगा। वहीं इस बजट को पूरे होने के लिए 1 साल की डेडलाइन रखी गई है। हालांकि इससे पहले भी कई और प्रोजेक्ट बनाए जा चुके हैं, जो कि बाद में कैंसिल कर दिए गए, तो वहीं कुछ प्लान कागजों में ही बनकर रह गए। अब ऐसे में देखना यह है कि यह प्रोजेक्ट तैयार होता है या फिर इस भी रद्द कर दिया जाएगा।