Jaipur Power Cut: जयपुर विद्युत विभाग ने इस बात की घोषणा की है कि आज मानसरोवर, सांगानेर और प्रताप नगर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति अस्थाई रूप से बाधित रहेगी। आपको बता दें कि यह व्यवधान दो चरणों में होगा। पहला चरण सुबह 10 बजे से दोपहर के 2 बजे तक होगा और दूसरा चरण दोपहर 2 बजे से शाम के 6 बजे तक। आइए जानते हैं कि चरण में कहां की बिजली रहेगी बाधित।
सुबह से दोपहर तक
पहले चरण में निम्नलिखित क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी:-
मानसरोवर: सेक्टर 46, एसएफएस, आईसीजी और आसपास के इलाके।
सांगानेर: बागड़ा अस्पताल, लखना रोड, वैष्णो विहार 3 कैंब्रिज स्कूल और लाल दुकान के आसपास के क्षेत्र।
प्रताप नगर: सेक्टर 31, 34, 35, नारायण विहार, आर्शीवाद अपार्टमेंट और आसपास के इलाके।
दोपहर से शाम तक
दूसरे चरण में प्रताप नगर सेक्टर 66, 67, 68 के साथ आसपास के इलाके बिजली कटौती से जूझेंगे।
समय पर कर लें अपने सभी काम पूरे
बिजली विभाग के अधिकारियों ने प्रभावित इलाकों के निवासियों, व्यवसाय मालिकों और संस्थाओं को पहले से ही सभी जरूरी सावधानियां बरतने का अनुरोध किया है। पहले से ही इनवर्टर और जनरेटर जैसी बैकअप बिजली स्रोतों का परीक्षण कर लें । इसी के साथ निवासी आज शाम 6 बजे तक बिजली सेवा बहाल होने की उम्मीद कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- Uttarakhand Floods: सीएम भजनलाल शर्मा ने बाढ़ पीड़ित उत्तराखंड को दी 5 करोड़ की सहायता राशि, संकट में सहयोग का दिया आश्वासन