rajasthanone Logo
Jaipur Apex Circle: जेडीए की ओर से मालवीय नगर स्थित अपेक्स सर्किल को हटाने का फैसला लिया गया है। इससे आमजन को ट्रैफिक जाम से राहत मिल सकेगी। यह कार्य लगभग दो माह में पूरा होगा।

JDA: जयपुर वासियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि मालवीय नगर स्थित अपेक्स सर्किल पर रोजाना लगने वाले जाम की परेशानी को देखते हुए प्रशासन की ओर से इसे हटाने का फैसला लिया गया है। 

बनेगा सिग्नल वाला चौराहा 

दरअसल, यहां हर रोज 50 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं, जिसके कारण यहां हर दिन भारी ट्रैफिक जाम लग जाता है। जिसको देखते हुए जेडीए की ओर से जयपुर के अपेक्स सर्किल को हटाकर इसे सिग्नल वाला चौराहा बनाने का निर्णय लिया गया है। आमजन की इस परेशानी को दूर करने के लिए प्रशासन ने यह फैसला लिया है। इसके लिए जेडीए की इंजीनियरिंग टीम ने काम शुरू कर दिया है। 

आमजन को मिलेगी बड़ी राहत 

इस दौरान सर्किल में लगे हजारों पेड़ों को हटाने के साथ साथ अन्य जगहों पर शिफ्ट किया जाएगा। इससे मालवीय नगर, झालाना से जवाहर सर्किल व बालाजी मोड़ से जगतपुरा से आने जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिल सकेंगी। इस कार्य के लिए जेडीए द्वारा ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड एजेंडे में इसको लेकर प्रस्ताव जारी कर दिया गया है। जल्द इसे हटाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Govt: सरकारी योजनाओं के अपात्र लाभार्थियों की पहचान के लिए सरकार ने तैयार किया मास्टर प्लान, शुरू किया गुप्त सर्वे

दो महीने में पूरा होगा कार्य 

गौरतलब है कि अपेक्स सर्किल से प्रतिदिन झालाना, कैलगरी रोड, जवाहर सर्किल, मालवीय नगर रीको एरिया और जगतपुरा के लिए 50 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं। अपेक्स सर्किल हटते ही इस एरिया की लगभग 100 फीट से अधिक भूमि मिल जाएगी। इसके बाद यहां ट्रैफिक जंक्शन बनाने का कार्य किया जाएगा। जिसके लिए यहां सिग्नल लगाए जाएंगे। जेडीए के अनुसार यह कार्य लगभग दो माह में पूरा होगा। 

एलिवेटेड रोड का प्रस्ताव जारी 

बताते चले कि जेडीए ने झालाना बाईपास से बालाजी तिराहे तक तीन किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव जारी किया है। इसके लिए लगभग 200 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। प्रशासन फिलहाल इसकी फिजिबिलिटी सर्वे का कार्य कर रहा है। एलिवेटेड रोड बनने से लोगों को जाम से आराम मिल सकेगा।

5379487