rajasthanone Logo
IPS Officers Transfer: राज्य सरकार द्वारा रविवार को 10 अफसरों के तबादले किए गए हैं। वहीं ऐसा पहली बार हुआ है जब एसपी और डीएसपी के एक साथ पद खाली हुए हैं। आइए जानते हैं इससे जुड़ी जानकारी।

IPS Officers Transfer:  राज्य सरकार ने बीते दिन यानी रविवार को पुलिस विभाग में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। जहां 10 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। जिसमें ट्रेनी आईपीएस को डीएसपी के पद पर पोस्टिंग दी गई है। वहीं चार ट्रेनी आईपीएस को डिप्टी एसपी से एडिशनल एसपी की पोस्ट मिली है। वहीं पाली में सीओ सिटी का चार्ज 7 महीने तक संभालने वाली प्रशिक्षु आईपीएस उषा यादव का ट्रांसफर किया गया है। वे अब सहायक पुलिस आयुक्त चौमू पुलिस आयुक्तालय जयपुर का पद संभालेंगी।

एसपी और डीएसपी का पद एक साथ खाली

वहीं पाली में आईपीएस पूजा अवाना की केंद्र में प्रतिनियुक्ति की है। शनिवार को राज्य सरकार द्वारा केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर उन्हें रिलीव कर दिया गया। ऐसे में अब पाली में एसपी का पद खाली हो गया है। वहीं रविवार को पाली शहर में डिप्टी का पद भी खाली हो चुका है। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ था जब पाली में एसपी और डीएसपी पद पर महिला आईपीएस की नियुक्ति हुई थी। वहीं अब पहली बार पाली में एसपी और डीएसपी का पद एक साथ खाली हुआ है। 

यह भी पढ़ें- Reward For Reporting Plastic: प्रतिबंध प्लास्टिक उत्पादन करने वालों की सूचना देने पर मिलेंगे 15 हजार रुपए, गुप्त रहेगी पहचान

जल्द ही आईपीएस की एक और तबादला सूची जारी की जाएगी

मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही आने वाले दिनों में राज्य सरकार आईपीएस की एक और तबादला सूची जारी करेगी जिसमें पाली में एसपी पद पर पोस्टिंग दी जाएगी। फिलहाल अभी पाली में एसपी पद के लिए सुधारी जोशी, महावीर सिंह राणावत, मेनका सेन, नरेंद्र सिंह चौधरी,बाड़मेर में लगी आईपीएस नरेंद्र सिंह मीणा के नाम एसपी पद के लिए चर्चा में हैं।

5379487