rajasthanone Logo
Deeg Illegal Mining: डीग जिले में अवैध खनन को रोकने के लिए काफी कोशिश की जा रही है। लीज पर लूटपाट और आगजनी की घटनाएं भी हो रही हैं। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Deeg Illegal Mining: डीग जिले में एक तरफ अवैध खनन रोकने के लिए तमाम तरह की प्रयास किया जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ असामाजिक तत्व वैध खनन को रोक रहे हैं। इसके साथ ही लीज पर लूटपाट और आगजनी की घटनाएं भी हो रही हैं। डीग जिले के पापड़ा के पहाड़ पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा की खनन लीज है। जहां उन्होंने कुछ दिनों पहले ही लीज का उद्घाटन किया। लेकिन उसे लीज पर कुछ असामाजिक तत्व आते हैं और खनन लीज का विरोध कर रहे हैं। जिस समय लीज पर खनन का सामान पहुंचा तो लोग हाथों में लाठी डंडे लेकर पहुंच गए और  मारपीट की। 

पुलिस में शिकायत दी गई

बबलू गुर्जर ने बताया है कि हम हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री की खनन लीज में कमीशन बेस पर काम कर रहे थे। यहां पर हमने ऑफिस के लिए कंटेनर मगाया था। लेकिन पास के गांव ठेगड़ावास के कुछ लोगों ने यहां पर आकर हमसे रंगदारी की बात की और बात न मानने पर आग लगाकर कंटेनर को जलाने की धमकी दी थी। उसके अगले दिन उन्होंने कंटेनर में आग लगा दी और वहां पर सो रहे स्टॉफ से मारपीट की। इस घटना के बाद दूसरे कंटेनर में तोड़फोड़ कर दी। लीज पर रह रहे लोगों के साथ मारपीट की और कैशियर से 50 हजार रुपए भी लूट लिए गए। हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दी गई है।

यह भी पढ़ें: Jodhpur News: CM भजनलाल ने डीसीपी को लगाई फटकार, अमित जैन के कार्यशैली पर जताई नाराजगी

5379487