rajasthanone Logo
Ban Plastic: हिल्टन जयपुर ने प्लास्टिक इस्तेमाल पर रोक के लिए बड़ा कदम उठाया है। इससे एक साल में 2 लाख 9 हजार सिंगल यूज प्लास्टिक बोतल का इस्तेमाल बंद होगा।

Jaipur News: प्लास्टिक का इस्तेमाल हमारे वायुमंडल को किस तरह नुकसान पहुंचा रहा है, यह बात हम सभी जानते हैं। प्लास्टिक हमारे स्वास्थ के लिए भी बहुत हानिकारक है, इसको लेकर हिल्टन जयपुर ने इससे निपटने का फैसला किया है। इसको लेकर हिल्टन जयपुर ने अपना इन-हाउस वाटर बॉटलिंग प्लांट शुरू किया है। इससे प्रत्येक वर्ष करीब 2 लाख 9 हजार सिंगल यूज प्लास्टिक बोतलों का इस्तेमाल बंद हो जाएगा। अब होटल में शुद्ध पेयजल सीधे यहीं तैयार होगा। इससे प्लास्टिक कचरा कम होगा, परिवहन से होने वाला प्रदूषण घटेगा और पानी की गुणवत्ता पर पूरा नियंत्रण रहेगा। यह पहल रोज 573 प्लास्टिक बोतलों को बदलकर संचालन को अधिक कुशल बनाएगी। 

दोबारा इस्तेमाल की जा सकने वाली कांच की बोतलों में परोसा जाएगा पानी

होटल परिसर में लगाए गए संदेश इस पहल के सकारात्मक प्रभाव को बताएंगे और अतिथियों को भी प्लास्टिक कम करने में योगदान देने के लिए प्रेरित करेंगे। हिल्टन में ईवी चार्जिंग स्टेशन, ऑन-साइट ऑर्गेनिक वेस्ट कन्वर्टर और ईकोशीट्स भी हैं। हिल्टन जयपुर के जनरल मैनेजर राहुल भगत ने कहा कि सस्टेनेबिलिटी हमारे काम का अहम हिस्सा है। इन-हाउस वाटर बॉटलिंग प्लांट के साथ हम प्लास्टिक कम कर रहे हैं, प्रदूषण घटा रहे हैं और मेहमानों को जिम्मेदार अनुभव दे रहे हैं।

5379487