rajasthanone Logo
Kota Greenfield Airport: कोटा के ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग GRIHA-5 को स्टार रेटिंग बिल्डिंग के आधार पर विकसित किया जाएगा। इसके अंदर यात्रियों के लिए आगमन व प्रस्थान हॉल बनाएं जाएंगे।

Kota Airport: राजस्थान के कोटा शहर में पहला ऐसा भवन बनने जा रहा है जो स्टार रेटिंग पर आधारित रहेगा। ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग GRIHA-5 को स्टार रेटिंग बिल्डिंग के आधार पर विकसित किया जाएगा। भारतीय ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेशन की प्रणाली ग्रीन रेटिंग फॉर इंटीग्रेटेड हैबिटेट असेसमेंट यानी GRIHA को पर्यावरण अनुकूल भवनों के मूल्यांकन के लिए तैयार किया जाएगा। 

एएआई ने जारी किया दूसरा टेंडर 

यह पूरी बिल्डिंग उच्च स्तरीय मानकों के अनुरूप होगी। इससे ऊर्जा की भी बचत हो सकेगी। साथ ही जल संरक्षण और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन जैसे मानकों का भी पालन किया जाएगा। इसके निर्माण के लिए एएआई की ओर से लगभग 385 करोड़ रुपए का टेंडर जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- Jaipur Apex Circle: हटेगा जयपुर का अपेक्स सर्किल, जाम से आमजन को मिलेगी राहत

जानकारी के लिए बता दें कि यह दो मंजिला इमारत का क्षेत्रफल 20 हजार वर्ग मीटर होगा। इसके अंदर यात्रियों के लिए आगमन व प्रस्थान हॉल बनाएं जाएंगे। यह हॉल सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनर होंगे। साथ ही विमान में बैठने व चढ़ने के लिए तीन एयरोब्रिज तैयार किए जाएंगे। 

34 मानदंडों पर आधारित होती है रेटिंग प्रणाली 

इसको लेकर पीडब्ल्यूडी की रिटायर्ड चीफ इंजीनियर अंजू शर्मा ने जानकारी दी कि इसका असेसमेंट तीन फेज में किया जाता है। GRIHA रेटिंग प्रणाली बिल्डिंगों के डिजाइन से लेकर उनके निर्माण और संचालन को ऊर्जा व पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए मानदंड प्रदान करती है। रेटिंग प्रणाली कुल 34 मानदंडों पर आधारित होती है। इसमें परियोजनाओं को 0 से 5 स्टार के बीच रेटिंग दी जाती है। 

सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

इस भवन में चेक-इन क्षेत्र में कुल 14 चेक-इन काउंटर होंगे, वहीं वजन मापने के लिए मशीनें स्थापित की जाएगी, एयरलाइनों के बैकअप कार्यालय तैयार किए जाएंगे। साथ ही 9 सेल्फ चेकिंग कियोस्क बनाएं जाएंगे, पारंपरिक बैगेज कन्वेयर बेल्ट सिस्टम, दो रैंडम चेक एक्सरे बैगेज सिस्टम, सुविधा काउंटर रहेंगे। भवन में यात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

5379487