The Taylor Story: आपने उदयपुर में हुए हत्याकांड के बारे में सुना होगा, जिसमें एक दो मुस्लिमों द्वारा टेलर कन्हैया लाल की निर्ममता से हत्या कर दी गई थी। ये ऐसा हत्या कांड जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। जिसपर आज यानी की 3 मई को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस घटना पर बनी फिल्म को 27 जून को 2025 को रिलीज की जाने की घोषणा की। इस अवसर पर लेखक एवं अभिनेता राकेश बिश्नोई भी शामिल हुए।
फिल्म निर्माता ने कही बड़ी बात
कन्हैया लाल के हत्याकांड पर बनी फिल्म के निर्माता अमित जानी ने इस फिल्म को लेकर बड़ी बात कही, जिसमें फिल्म की कमाई कन्हैया लाल के परिवार को दी जाएगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा की हत्या कांड पर बनाई गई ये फिल्म केवल एक मर्डर केस को नहीं दिखाती बल्कि ये फिल्म समाज की आंखें खोलने वाली दस्तावेज हैं।
ज्ञानवापी फाइल्स न्याय की पुकार
उदयपुर के टेलर कन्हैया लाल हत्याकांड को लेकर एक फिल्म का निर्माण किया गया है, जिसको ‘द ज्ञानवापी फाइल्स’ के नाम से रिलीज की जाएगी। ये एक फिल्म नहीं बल्कि एक पीड़ित परिवार के दर्द की आवाज है, जो लोगों के सामने एक कहानी के रूप में जल्द ही प्रस्तुत की जाएगी। जिसके निर्माता अमित जानी और निर्देशक भारत एस. श्रीनेत हैं।
कौन है इस फिल्म के कलाकार?
उदयपुर हत्या कांड पर बन रही द ज्ञानवापी फाइल्स फिल्म में विजय राज, प्रीति झंगियानी, रजनीश दुग्गल, कांची सिंह, मुश्ताक खान जैसे कलाकारों ने अपना अहम किरदार निभाया हैं।
फिल्म के विशेष गायक
इस फिल्म के लिए प्रसिद्ध गायक कैलास खेर के साथ पलक मुंचाल, अली कुली मिर्जा, नंदिनी श्रीकर, प्रतिभा कुमारी, दिव्य कुमार और सौरभ शाह जैसे गायक भी फिल्म में संगीत के माध्यम से अपनी भूमिका निभाए हैं।
विदेशों में भी होगी रिलीज
कन्हैया लाल हत्या कांड पर ‘द ज्ञानवापी फाइल्स’ फिल्म बनायी गई है, जिसको 27 जून को इंडिया के साथ यूनाइटेड स्टेट्स, यूनाइटेड किंगडम और दुबई में 4500 स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म का प्रमोशन रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाएगा।
इसे भी पढ़े:- Rajasthan News: गर्मी से राहत के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल के सख्त निर्देश, जिला कलेक्टर करेंगे अस्पतालों की निगरानी