Rajasthan Farmer News: जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियों को डिजिटल रूप से मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। अब जिले की 260 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में सभी काम ऑनलाइन किए जाएंगे। इससे न केवल कार्यों में पारदर्शिता आएगी, बल्कि फर्जीवाड़े पर भी प्रभावी रोक लग सकेगी। किसानों को बेहतर और तुरंत सेवाएं देने के उद्देश्य से यह व्यवस्था लागू की जा रही है।

316 को सहकारी बैंक की सदस्यता मिल चुकी है

ऐसे में सभी कामकाज ऑनलाइन मोड पर शुरू किए जा रहे हैं। इसमें खास बात यह है कि जिले की कुल 335 जीएसएस में से 316 को सहकारी बैंक की सदस्यता मिल चुकी है। इनमें से पहले चरण में 262 सहकारी समितियां में ऑनलाइन सिस्टम लगाने की स्वीकृति मिली थी। बैंक में 260 समितियां में ऑनलाइन सिस्टम स्थापित करवा दिया है। ऑनलाइन पोर्टल पर हर समिति का रिकॉर्ड अपडेट किया गया है। इसमें रबि में फसली लोन लेने वाले किसानों को भी ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होगी।

रिकॉर्ड की मॉनेटरी में आसानी होगी

ऑफलाइन सिस्टम में किसानों को फैसले ऋृण और बाकी बैंकिग सुविधाओं के लिए जीएसएस और संबंधित सहकारी बैंक में दस्तावेज लेकर काफी भागदौड़ करनी पड़ती थी। इस सुविधा के बाद अधिकारी कहीं से भी डाटा देख सकेंगे। रिकॉर्ड की मॉनेटरी में आसानी होगी। ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा मिल सकेगी। साथ ही शिकायत का भी निस्तारण जल्दी होगा।

यह भी पढ़ें- Jaipur News: जयपुर एयरपोर्ट को मेट्रो से जोड़ने की नई दिशा, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

किसान भी अपने खाते की डिटेल आसानी से खुद देख सकेंगे। ऐसे में विभाग का मानना है कि इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा और सहकारी संस्थाओं पर किसानों का भरोसा और मजबूत होगा।