rajasthanone Logo
Takli Dam News: जल्द ही ताकली बांध शुरू होने वाला है। ऐसे में किसानों को बड़ी राहत मिली है। ऐसे में उन्हें रबि फसल के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी।

Takli Dam News: राज्य के किसानों के लिए एक राहत की खबर सामने आई हैं। सिंध नदी के सबसे बड़ी परियोजना ताकली बांध अब पूरी तरह से शुरू हो चुका है। इंतजार कर रहे किसानों का सब्र खत्म हुआ है। ताकली बांध योजना की तहत पहली बार किसानों के खेतों में रबि फसलों की सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जा रहा है। आपको बता दें कि शुरुआत में 33 गांव को करीब 50000 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की व्यवस्था मिलेगी।

किसानों को चरणबद्ध तरीके से पानी मिलेगा

जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, कुल परियोजना क्षेत्र 5374.125 बीघा है और लगभग 62 हजार बीघा भूमि इस योजना से लाभान्वित होगी।अधिकारियों का कहना है ताकि बांध से किसानों को चरणबद्ध तरीके से पानी मिलेगा। वहीं इस योजना के तहत 31 मुख्य गांव के साथ आसपास के क्षेत्र तक नहरों और पाइपलाइन के जरूर सिंचाई की सुविधा की जाएगी।

यह भी पढ़ें-Vegetable Gardening Tips: सर्दियों में घर पर उगाएं चने का साग, स्वाद और सेहत का संगम, जानें आसान तरीका

फिलहाल परीक्षण के तौर पर पानी छोड़ा गया है। जिससे आने वाले रबि सीजन में समय पर फसलों की सिंचाई मिल सके ताकली बांध का पानी सिंध परियोजना के मुख्य बांध से जोड़ा गया है। इसके आउटलेट चैंबर से बिना मोटर की खेत तक पानी पहुंचेगा। इस प्रणाली से किसानों को सिंचाई के लिए और खर्च नहीं करना पड़ेगा। ऐसे में किसानों को काफी राहत मिलेगी क्योंकि पिछले लंबे समय से किस सूखा और अनियमित वर्षा की वजह से लगातार नुकसान उठा रहे थे। ऐसे में इस योजना से रबि फसल जैसे गेहूं चना, सरसों की बुवाई समय से हो सके।

5379487