rajasthanone Logo
Electricity Power Cut: बिजली का काम संभाल रही कंपनी की KEDLकी तरफ से शटडाउन शेड्यूल जारी किया गया है।तो आईए जानते हैं कि इलाकों में किस समय बिजली गुल रहेगी 

Electricity Power Cut: कोटा में मेंटेनेंस कार्य के चलते आज शहर के कई अलग-अलग इलाकों में चार घंटे के लिए बिजली नहीं आएगी। ऐसे में लोगों को सलाह है कि वह समय के मुताबिक अपने जरूरी काम निपटा लें। वहीं बिजली का काम संभाल रही कंपनी की KEDLकी तरफ से शटडाउन शेड्यूल जारी किया गया है। तो आईए जानते हैं कि इलाकों में किस समय बिजली गुल रहेगी। 

सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
लघु औद्योगिक क्षेत्र, नया बस स्टैंड, लकड़ी बाजार, राजस्थान पत्रिका प्रिंटिंग कार्यालय के आसपास, धान मंडी, मोटर मार्केट परिवहन क्षेत्र, आरटीओ कार्यालय, छत्रपुरा पॉलीटेक्निक आईटीआई कॉलेज, पोस्ट ऑफिस रोड, रामचंद्रपुरा छानवी पुलिस चौकी, चित्रा डेरी, गोयल धर्मशाला, छावनी मुख्य बाजार, एक मीनार मस्जिद क्षेत्र, तेलियों का महियोला, चारभुजा मंदिर की गली, आकाश मॉल, रोड नंबर 6, रूंगटा इंडस्ट्रीज ट्रॉली मार्केट के पास का क्षेत्र, राजेश मोटर्स आईटीएल, राठी वाली गली और आसपास का इलाका, आकाश नगर, प्रगति नगर, श्याम नगर, बालाजी आवास, शुभ लाभ, एनक्लेव ब्रिज, विला बक्शी स्प्रिंगटेल्स स्कूल, उत्तम नगर, हरी नगर,  मनसा कॉलोनी, अर्जुन विहार, बालाजी आवास 1,2,3 देवली अरब पर रोड, अशोक विहार, उज्जवल विहार, भदाना कृषि क्षेत्र 

सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:30 तक

गुमानपुरा मैन रोड, न्यू कॉलोनी, गोल्डन डेयरी के पास, सेंटर स्क्वायर के सामने, दीपश्री परिसर इलाके

यह भी पढ़ें- Railway Latest Update: त्योहारों पर अब आसान होगा सफर, यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों में बढ़ाए गए एक्स्ट्रा कोच

सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 तक

खाई रोड नयापुरा, कंचन होटल क्षेत्र के आसपास

5379487