Rajasthan News : उत्तर भारत के कई एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण, 19 दिसंबर, 2025 को रात 10:30 बजे से 20 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे के बीच पांच फ्लाइट्स को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी विमानों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए हर संभव सहायता दे रही है।
डायवर्ट की गई फ्लाइट्स:
आज जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट की गई फ्लाइट्स में अहमदाबाद से चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइट 6E 6506, हैदराबाद से चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइट 6E 6252, बेंगलुरु से चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइट 6E 6385, भुवनेश्वर से देहरादून जाने वाली फ्लाइट 6E 6321 और अहमदाबाद से देहरादून जाने वाली फ्लाइट 6E 568 शामिल हैं।
कई एयरलाइंस ने इस बारे में एडवाइजरी जारी की है। जयपुर एयरपोर्ट डायवर्ट की गई फ्लाइट्स के लिए एक मुख्य वैकल्पिक एयरपोर्ट के रूप में काम करता है।
पिछले साल 80 फ्लाइट्स डायवर्ट हुईं:
दिसंबर 2024 और फरवरी 2025 के बीच, दिल्ली से लगभग 80 फ्लाइट्स को जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया था। जयपुर एयरपोर्ट CAT-III इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम टेक्नोलॉजी से लैस है, जो दुनिया के सबसे एडवांस्ड नेविगेशन सिस्टम में से एक है। यह टेक्नोलॉजी कम विजिबिलिटी की स्थिति में भी विमानों को सुरक्षित रूप से लैंड और टेक ऑफ करने की अनुमति देती है।
CAT-III सिस्टम को सपोर्ट करने के लिए, एयरपोर्ट में एक एडवांस्ड अप्रोच लाइटिंग सिस्टम (ALS) और एक रनवे लाइटिंग सिस्टम भी है। यह सिस्टम पायलटों को रनवे की स्थिति और दिशा के बारे में स्पष्ट विजुअल गाइडेंस देता है।








