Nagaur Christmas Celebration: आज क्रिसमस डे के अवसर पर एक तरफ देशभर में लोग सांता क्लाज बनकर खुशियां मना रहे थे, वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के नागौर जिले के एक निजी स्कूल में क्रिसमस आयोजन के दौरान ही तोड़फोड़ होने लगा। इस मामले में पुलिस ने एक्शन लिया और घटनास्थल से तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है। चलिए बताते हैं यह विवाद आखिर कैसे हुआ और इसका कारण क्या था।

स्कूल निदेशक ने बताया पूरा घटनाक्रम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह विवाद तब हुआ जब शहर के एक निजी स्कूल में क्रिसमस मनाए जाने के दौरान कुछ युवक अचानक स्कूल परिसर में घुस गए और इस आयोजन का विरोध जताते हुए तोड़फोड़ करने लगे। घटना के सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस एक्शन में आई और कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। स्कूल निदेशक शैतान राम चांगल ने इसको लेकर बताया कि विद्यालय में छोटे बच्चों के साथ क्रिसमस का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

'लाठी-डंडे लेकर पहुंचे 10-12 युवक'

स्कूल स्टाफ ने बच्चों के लिए सजावट भी की थी और उत्सव की तैयारी चल रही थी। लेकिन तभी 10-12 युवक डंडे लेकर अचानक स्कूल में पहुंचे और इस आयोजन का ना सिर्फ विरोध किया, बल्कि स्कूल परिसर में की गई सजावट को भी तोड़ने और बिखेरने लगे। इस घटनाक्रम के बाद स्कूल के शिक्षकों और स्टाफ ने युवकों को समझने की खूब कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने और धक्का मुक्की पर उतर आए।

युवाओं पर आरोप है कि युवकों ने कहा कि वह स्कूल में सांता क्लॉज नहीं देखना चाहते हैं। स्थिति बिगड़ते देख कल प्रशासन ने इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन युवकों को हिरासत में ले लिया।