Palsana Sports: दीपेंद्र सिंह ने जयपुर के जगतपुरा में स्थित ओएसीस शूटिंग रेंज में आयोजित हुए 23 वें स्टेट निशानेबाजी चैंपियनशिप में चार स्वर्ण पदक जीते। इस जीत के बाद उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी। उन्होंने अपने असाधारण कौशल और सटीकता का प्रदर्शन करते हुए 50 मीटर राइफल प्रोन सीनियर और जूनियर दोनों में 600 में से 595 अंक प्राप्त किया। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने सीनियर और जूनियर दोनों वर्गों में ही 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में 600 में से 591 अंक प्राप्त किया। यह चैंपियनशिप अभी 26 तारीख तक चलेगी और इसमें राज्य के कई बेहतरीन निशानेबाज हिस्सा लेंगे।
अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व
दीपेंद्र के निरंतर शानदार प्रदर्शन ने उन्हें कजाकिस्तान में चल रही एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा के जूनियर वर्ग में भारतीय टीम में जगह दिलाई है। यह चैंपियनशिप 27 तारीख को होगी। आपको बता दें कि इसके लिए चयन देहरादून में हाल ही में हुए ट्रायल्स में उनके उत्कृष्ट परिणाम के आधार पर किया गया है।
इसी बीच आपको बता दें कि एशियाई चैंपियनशिप के बाद दीपेंद्र जूनियर विश्व कप में भी भाग लेंगे। यह 24 सितंबर से 2 अक्टूबर तक नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
शानदार ट्रैक रिकॉर्ड
आपको बता दें कि दीपेंद्र सिंह शेखावत का राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। अब तक वें 30 से ज्यादा पदक जीत चुके हैं। उनकी यह शानदार उपलब्धि न केवल पलसाना के लिए बल्कि पूरे राजस्थान भर के लिए गौरव का प्रतीक है।
इसे भी पढ़े:- Rajasthan Sports: बिना मैदान और संसाधनों के फुटबॉल हॉस्टल ने रचा इतिहास, जानें नेशनल के लिए कितने खिलाड़ी हुए तैयार