Deeg News: डीग जिले में सरकार की तरफ से गरीबों के लिए हर महीने राशन दिया जाता है। लेकिन पिछले कई महीनो से लाभार्थी काफी परेशान हो रहे हैं। जिसका कारण यह है कि राशन डीलर के पास उनके फिंगर नहीं बोल पा रहे हैं। जब राशन डीलर से इस बारे में बात की जाती है तो राशन डीलर यह कह देता है कि डीएसओ ऑफिस जाकर संपर्क करें। जब लाभार्थी डीएसओ ऑफिस जाकर संपर्क करते हैं तो वहां जवाब मिलता है कि सब सरकार की तरफ से है हमारी तरफ से कुछ नहीं है। लाभार्थियों को कहीं कोई समाधान नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते वह इधर-उधर भटक रहे हैं।
लाभार्थियों ने बताया कि राशन डीलर कहता है कि डीएसओ ऑफिस में जाकर के इसे अपडेट करवा लें। वहीं डीएसओ ऑफिस में कहते हैं कि यह काम हमारे यहां नहीं होता है। हालांकि जानकारी करने पर पता चला है कि जिनके फिंगरप्रिंट आधार कार्ड अपडेट हुए हैं। उन्होंने केवाईसी नहीं करवाई है। जिसकी वजह से उनके फिंगर राशन लेते समय नहीं बोल पा रहे हैं। जब तक वह अपनी केवाईसी नहीं करवाएंगे यही दिक्कत आएगी। लेकिन लाभार्थियों को इस बारे में कोई नहीं बता रहा है।