rajasthanone Logo
Congress Recruitment Scam: सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर युवाओं के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Congress Recruitment Scam: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने टोडारायसिंह में आयोजित जनसभा में कांग्रेस पर युवाओं के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान सरकारी नौकरियों की भर्ती में बड़े पैमाने में पेपर लिक और फर्जीवाड़ा हुआ है। इसके खिलाफ हमारी सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान फर्जीवाड़े तरीके से नौकरी पाने वालों को हमारी सरकार लगातार पकड़ रही है और उनकी पोल भी खोल रही है।

कांग्रेस ने 2023 तक पेपर लीक मामले में नहीं की कोई कार्रवाई
वहीं भजनलाल शर्मा ने एसआई भर्ती 2021 परीक्षा पर बात करते हुए बताया कि यह भर्ती साल 2021 की थी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने 2023 तक पेपर लीक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं युवाओं के साथ कुठाराघात किया गया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हमारी सरकार बनने के बाद 16 दिसंबर को सीट का गठन किया गया था। उसके चलते एसओजी ने 56 ट्रेनी एसआई के साथ ही समय कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था। साथ ही बताया कि हमारी सरकार की कार्रवाई में इस फैसले का आधार बनाने का काम किया। 

आगे और भी मगरमच्छ पकड़े जाएंगे
वहीं मुख्यमंत्री का कहना है कि कांग्रेस के नेताओं की चिंता करने की जरूरत नहीं है। पेपरलीक के खिलाफ कार्रवाई पूर्व मुख्यमंत्री तक पहुंच चुकी है। जल्दी आगे और भी मगरमच्छ पकड़े जाएंगे।

यह भी पढ़ें- SI Bharti Paper Leak: सीएम भजनलाल ने एसआई भर्ती को लेकर दिया बयान, किसी को नहीं छोड़ूंगा 

युवाओं को कांग्रेस ने केवल रुलाने का काम किया
 मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राजस्थान के युवाओं को कांग्रेस ने केवल रुलाने का काम किया है। वहीं हमारी सरकार के दौरान पिछले डेढ़ साल में एक बार भी पेपर लीक नहीं हुआ है। हमारी सरकार ने पारदर्शित तरीके से परीक्षा करवाई है और समय पर युवाओं को नौकरियां भी दिलवाई हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पूरे साल का परीक्षा कैलेंडर जारी किया जा चुका है।

5379487