Rajasthan News: त्योहार का सीजन आ रहा है। 20 अक्टूबर को देशभर में दिवाली मनाई जाएगी, इसको लेकर राजस्थान में जोरों की तैयारियां चल रही है। राजस्थान का एक-एक गली जगमगाने लगेगा। सीएम भजनलाल त्योहार के सीजन से पहले आदेश दिया है कि सड़कों को स्ट्रीट लाइट से सजा दिया जाए, इससे पूरा राजस्थान जगमगा उठेगा और लोगों की दिवाली में चार चांद लग जाएगा। चलिए बताते हैं सीएम भजनलाल ने क्या अहम निर्णय लिया है।
बेहतर यातायात व्यवस्था होगी सुसज्जित
भजनलाल सरकार की ओर से प्रदेशवासियों के लिए बड़ी सौगात दी गई है। रविवार को हुई मंत्रिपरिषद् की बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नगरीय क्षेत्रों की सुरक्षा से लेकर ऊर्जा बचत और बेहतर यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए चर्चा की है। इस बैठक में फैसला लिया गया है कि बजट 2025-26 में एलईडी स्ट्रीट लाइटों की संख्या बढ़ाकर अब 2 लाख कर दी जाएगी, जो कि पहले सिर्फ एक लाख थी।
शहरों की बदलने वाली है सूरत
सीएम ने कहा कि हमारा संकल्प है कि प्रदेश की हर सड़क, हर मोहल्ला और हर बाजार रोशनी से जगमगाए। यह केवल रोशनी के लिए अहम नहीं है, बल्कि इससे सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता होने वाली है। इसलिए पुरानी और कमज़ोर लाइटों को हटाकर नई एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी। यह निर्णय न केवल शहरों की सूरत बदलेगा, बल्कि नागरिकों के जीवन में सुरक्षा और सहजता का भाव भी जोड़ेगा।
हेल्पलाइन नंबर 181 किया गया जारी
यह पहल ऊर्जा की बचत करेगी, दुर्घटनाओं में कमी लाएगी और लोगों को रात के समय भी सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराएगी। इस अभियान के तहत 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सभी नगरीय निकायों में नई स्ट्रीट लाइट लगाने और बंद लाइट को चालू करने का कार्य भी किया जाएगा। इसी के साथ ही स्वायत्त शासन विभाग द्वारा नगरीय निकायों में आमजन की स्ट्रीट लाइट, पेयजल, सड़क से संबंधित शिकायतों और सुझाव के लिए राज्य स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 181 भी जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें:- SI Bharti Paper Leak: सीएम भजनलाल ने एसआई भर्ती को लेकर दिया बयान, किसी को नहीं छोड़ूंगा