rajasthanone Logo
CM Bhajanlal Sharma: डीग जिले के गुहाना स्थित श्री जड़खोर गौ-धाम में आयोजित श्री कृष्ण बलराम गौ-आराधन महोत्सव को संबोधित करते हुए भजनलाल शर्मा ने कई अहम बातें कहीं। आइए जानते हैं।

CM Bhajanlal Sharma: डीग जिले के गुहाना स्थित श्री जड़खोर गौ-धाम में आयोजित श्री कृष्ण बलराम गौ-आराधन महोत्सव को संबोधित करते हुए भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति में गौ माता की खास जगह है और उन्हें देवत्व का प्रतीक माना गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हमारी सरकार गौ संरक्षण और संवर्धन की दिशा में महत्वपूर्ण उठा रही है। ऐसे में पंजीकृत गौशालाओं को मिलने वाले अनुदान को बढ़ाकर हर रोज 50 रुपये प्रति गाय और छोटे बछड़ों के लिए 25 रुपये प्रतिदिन किया गया है।

30 हजार रुपये हर साल देने का प्रावधान किया

इसके साथ ही सीएम भजनलाल ने आगे कहा कि बजट वर्ष 2025-26 में प्रदेश के लघु एवं सीमांत किसानों को बैलों से खेती करने पर प्रोत्साहन राशि के रूप में 30 हजार रुपये हर साल देने का प्रावधान किया गया है। पीएम नरेन्द्र मोदी के संकल्प से देशभर में सनातन संस्कृति का उत्थान हो रहा है। अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और महाकाल कॉरिडोर जैसे प्रोजेक्ट हमारी विरासत को सशक्त बना रहे हैं। वहीं राज्य सरकार ने खाटूश्यामजी मंदिर, पूंछरी का लौठा सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों के विकास के लिए बजट में प्रावधान किए हैं। इसके साथ ही भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े स्थलों को श्रीकृष्ण गमन पथ के रूप में विकसित करने की योजना भी बनाई है।

संरक्षण में संतों और महंतों की खास जगह

भजनलाल ने बताया कि हमारी संस्कृति के संरक्षण में संतों और महंतों की खास जगह रही है। उन्होंने श्रीमद्भागवत को भगवान श्रीकृष्ण का साक्षात स्वरूप बताते हुए कहा कि इसके दर्शन मात्र से जीवन में सुख, शांति और संतोष प्राप्त होता है। मुख्यमंत्री ने सभी से आह्वान किया कि वे सनातन संस्कृति के संरक्षण और गौ सेवा का संकल्प लें।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Health Department: सोनोग्राफी मशीनों पर लगेंगे जीपीएस, अवैध कार्य होने पर तुरंत निरस्त होगा रजिस्ट्रेशन

इस मौके पर भजनलाल शर्मा ने श्री शर्मा ने सपत्नीक श्री जड़खोर गोष्ठ बिहारी मंदिर में दर्शन किए। साथ ही कामधेनु गोशाला में गौ-पूजन की और गायों को गुड़ और हरा चारा खिलाया। उन्होंने परम पूज्य स्वामी श्रीराजेन्द्रदास देवाचार्यजी महाराज की भागवत कथा का श्रवण भी किया। आपको बताते चलें कि कार्यक्रम में गृह राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म, विधायक नौक्षम चौधरी सहित बड़ी संख्या में साधु-संत और भक्तगण उपस्थित रहे।

5379487