rajasthanone Logo
CM Bhajanlal in Action: राजस्थान के जल जीवन मिशन में बड़ी गड़बड़ी की खबर सामने आ रही है। इसको लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 6 अफसर के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं।

CM Bhajanlal in Action: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इन दोनों जोरदार एक्शन में दिख रहे हैं। जल जीवन मिशन में बड़ी गड़बड़ी सामने आने के बाद कम भजनलाल गुस्से से आग बबूला हो गए हैं और उन्होंने इस गड़बड़ी के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जल जीवन मिशन में गड़बड़ी करने वाले 6 अफसरों के खिलाफ सख्त जांच की जाएगी। इन अफसरों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत जांच के आदेश दिए गए हैं।

बताते चलें कि भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय जल जीवन मिशन में हुई भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच कर रही। इसी बीच मुख्यमंत्री का यह आदेश आया है कि उन अफसर के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए, जिसका नाम भ्रष्टाचार से जुड़ रहा है।

जानें क्या है पूरा मामला?

बताते चलें कि जल जीवन मिशन के टेंडर प्रक्रिया में टेक्निकल और फाइनेंशियल इवैल्यूएशन कमेटी में बड़ी गड़बड़ी की खबर सामने आई थी। आरोप लगाया गया कि बड़े अफसरों की मिली भगत से फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। इसके खिलाफ मुख्यमंत्री ने सख्त रुख अपनाते हुए चीफ इंजीनियर एग्जीक्यूटिव सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर टेक्निकल मेंबर और सेक्रेट्री लेवल ऑफिसर पर कार्रवाई के आदेश दे दिए। सरकार की ओर से यह साफ निर्देश आ गया कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें:- CM Bhajanlal Sharma: सीतापुरा में प्रवासी राजस्थानी दिवस का भव्य आयोजन कल, सीएम भजनलाल शर्मा करेंगे उद्घाटन

5379487