CM Bhajanlal Sharma: जयपुर में बुधवार को प्रवासी राजस्थानी दिवस का पहला बड़ा आयोजन सीतापुरा स्थित जेईसीसी में भव्य रूप से आयोजित होने जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य उद्बोधन के साथ होगा। इस मौके पर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी प्रवासी समुदाय को संबोधित करेंगे। वहीं वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, पीरामल ग्रुप के चेयरमैन अजय पीरामल, टाटा पावर के सीइओ एवं एमडी प्रवीर सिन्हा भी राजस्थान में उद्योग और व्यापार से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार साझा करेंगे।
कॉफी टेबल बुक ‘कमिटमेंट इन एक्शन’ का विमोचन होगा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार्यक्रम में तकरीबन एक लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेकिंग की जाएगी। साथ ही एक विशेष कॉफी टेबल बुक ‘कमिटमेंट इन एक्शन’ का विमोचन होगा। वहीं वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री जयंत चौधरी के भी कार्यक्रम में शामिल होने की पुष्टि कर दी गई हैं।
पांच हजार से ज्यादा प्रवासी राजस्थानी शामिल होने की संभावना
बताया जा रहा है कि इस आयोजन में पांच हजार से ज्यादा प्रवासी राजस्थानी शामिल हो सकते हैं। वहीं कार्यक्रम को लेकर काफी तैयारी चल रही हैं। इस ऐतिहासिक आयोजन से संभावना है कि प्रवासी राजस्थानी समुदाय और राज्य सरकार मिलकर राजस्थान के औद्योगिक विकास की नई दिशा तय हो सके।







