rajasthanone Logo
Diwali News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को अपने पैतृक गांव अटारी पहुंचे। उन्होंने वहां जाकर लोकदेवता घोड़े वाला बाबा तथा चामुंडा माता मंदिर में विधि विधान से पूजा-अर्चना की और प्रदेश में खुशहाली की कामना की।

Diwali News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को अपने पैतृक गांव अटारी पहुंचे। उन्होंने वहां जाकर लोकदेवता घोड़े वाला बाबा तथा चामुंडा माता मंदिर में विधि विधान से पूजा-अर्चना की और प्रदेश में खुशहाली की कामना की। वहीं मुख्यमंत्री ने बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। साथ ही लोगों से हाल-चाल पूछा और खेती-बाड़ी और परिवार की जानकारी ली। उन्होंने पूरे गांव में पैदल परिक्रमा की और घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं। साथ ही सीएम ने बुजुर्गों के पैर छू कर आशीर्वाद लिया। वहीं अटारी गांव में लोगों ने भजनलाल का स्वागत फूल- मालाओं से किया। ऐसे में भजनलाल शर्मा ने ग्रामीणों से आत्मीयता से मुलाकात की और गांव की खुशहाली की कामना की।

सीएम ने बातचीत के दौरान ने की ये बातें

सीएम ने किसानों से संवाद के दौरान कहा कि किसान आधुनिक खेती के तरीके अपनाएं और सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि ज्यादा उर्वरक (खाद) इस्तेमाल करने से मिट्टी की उर्वरता घटती है और जलभराव की समस्या बढ़ती है।

यह भी पढ़ें- Diwali News: दिवाली पर पटाखों से जलने वाले मरीजों के लिए एसएमएस अस्पताल में किए गए खास इंतजाम, 24 घंटे मिलेगी फैसिलिटी

हर एक व्यक्ति की सुनी समस्याएं

भजनलाल शर्मा ने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि वे मिट्टी की जांच करवाकर ही उर्वरकों का प्रयोग करें। साथ ही उन्होंने किसानों से कहा कि वे दलहन और नगदी फसलों पर ध्यान दें और केंद्र और राज्य सरकार की नई कृषि योजनाओं को अपनाएं। वहीं इस बात भी चर्चा करते हुए कहा कि जीएसटी सुधारों से किसानों को अब कृषि यंत्र खरीदने में सीधा लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने किसानों से जनसुनवाई के दौरान हर एक व्यक्ति से मिलकर समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को को समय पर समाधान करने के निर्देश दिए। इस मौके पर गृह राज्यमंत्री श्री जवाहर सिह बेढ़म, विधायक श्री जगतसिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

5379487