Mukhyamantri Anuprati Scheme: राजस्थान के गरीब युवा छात्रों को अब पढ़ाई करने के लिए पैसों की चिंता करने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना के तहत राजस्थान के 30 हजार बच्चों को फ्री कोचिंग की सुविधा मिलने जा रही है। इससे राजस्थान के लाखों गरीब छात्रों को फायदा मिलेगा। चलिए आपको इस स्किम की डीटेल्स बताते हैं।
छात्र कब तक कर सकते हैं आवेदन
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा युवाओं के भविष्य को लेकर हमेशा प्रयास करते रहते हैं। गरीब बच्चों को पैसों के कारण पढ़ने में दिक्कतें नहीं आए, इसके लिए सीएम ने राजस्थान में एक स्किम चलाई है। इस वर्ष सरकार 30 हजार छात्र-छात्राओं को मेडिकल, इंजीनियरिंग और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध करवाएगी। मुख्यमंत्री अनुप्रति निःशुल्क कोचिंग योजना 2025 के तहत प्रतिष्ठित संस्थानों में निशुल्क कोचिंग के लिए युवा अब 30 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे।
SSO ID से पंजीकरण कराएं
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांगजन सहित सभी पात्र युवाओं के हित को ध्यान में रखते हुए इस योजना की अंतिम तिथि 14 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई है। अधिक से अधिक युवा इस योजना का लाभ लेने के लिए एसएसओ आईडी के माध्यम से पंजीकरण कराएं।
प्रोफेसनल कोर्स भी कर सकेंगे छात्र
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों को विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स की प्रवेश परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कोचिंग संस्थानों के माध्यम से उत्कृष्ट ढंग से करवा कर रोजगार के समान अवसर प्रदान करना है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स जैसे- मेडिकल, इंजीनियरिंग, सीए, सीएस, सीएमए, क्लैट के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं, यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा एवं सीडीएस परीक्षा के अलावा भी तमाम तरह की सरकारी नौकरी की तैयारियां कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें:- भजनलाल सरकार को पीएम का तोहफा: दिए 1121 करोड़ रुपये, शहरी क्षेत्र और शिक्षा के विकास पर होंगे खर्च