Amayra Death Case: जयपुर में 9 साल की छात्रा आमायरा की मौत के मामले में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एक कड़ा कदम उठाया है। जांच के बाद CBSE द्वारा निरजा मोदी स्कूल की मान्यता रद्द कर दी गई है। यह कार्रवाई स्कूल की गंभीर लापरवाही और सुरक्षा नियमों की उल्लंघन की वजह से की गई है। आपको बताते चलें कि अमायरा ने 1 नवंबर को स्कूल की चौथी मंजिल से कूद कर आत्महत्या की थी। वहीं हादसे के बाद सीबीएसई ने जांच कमेटी ने स्कूल का निरीक्षण किया था। कमेटी की रिपोर्ट के बाद स्कूल प्रशासन को नोटिस देकर जवाब मांगा गया था।
स्कूल में सुरक्षा मानदंडो का उल्लंघन हुआ
स्कूल ने 19 दिसंबर को अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया था। सीबीएसई ने जब विश्लेषण किया तो इसमें पाया गया की स्कूल में सुरक्षा मानदंडो का उल्लंघन हुआ है। साथ ही कहा गया है कि अगर स्कूल स्कूल ने सुरक्षा और गाइडलाइंस को फॉलो किया होता तो यह हादसा टाला जा सकता था। स्कूल ने निशानों को मिटाया जो कानून का गंभीर उल्लंघन है। इसी वजह से स्कूल की मान्यता रद्द कर दी गई है। वहीं मान्यता रद्द होने का असर वर्तमान साल के 2025-26 के 12वीं और 10वीं 12वीं के छात्रों पर नहीं पड़ेगा। वे बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे। नवीं और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों को दूसरे स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा। वहीं आठवीं तक की मान्यता राज्य सरकार के अधीन रहेगी।
10वीं और 12वीं के छात्र इसी स्कूल में परीक्षा दे सकेंगे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बोर्ड के आगे आदेश के मुताबिक 2025-26 सत्र के लिए 10वीं और 12वीं के छात्र इसी स्कूल में परीक्षा दे सकेंगे। वहीं उपस्थित होने की भी छूट है। बोर्ड के निर्देशों के मुताबिक, 2025–26 सत्र में स्कूल में नए प्रवेश नहीं होंगे। वहीं, 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी इसी सत्र में बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे।